आधार कार्ड को Name & Date of Birth के द्वारा डाउनलोड करने की जरुरत तब पड़ती है जब आप अपने आधार कार्ड की सभी जानकारी जैसे aadhar Card Number, Enrollment ID or Virtual ID भूल जाते है इस स्तिथि में बिना डिटेल्स के आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
ऐसे में अपने Name & Date of Birth से आधार कार्ड को डाउनलोड करना पड़ता है. इस लेख में हमने aadhar card download by name and date of birth Method के बारे में Step By Step जानकारी दी है जिसे आप इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar card download by name and date of birth
Name & Date of Birth के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार की Information Retrieve करनी होगी और फिर उस Information से आधार डाउनलोड करना होगा।
Step-1: सबसे पहले Google Chrome पर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट (official Website) `पर विजिट करें।
Step-2: उसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें।
Step-3: अब एक वेब पेज खुलेगा वहां सबसे ऊपर मेन्यु आप्शन (Menu option) में My Aadhaar Section में Download Aadhaar के आप्शन को क्लिक करें।
Step-4: अब आपके सामने Welcome To My Adhaar का वेब पेज खुलेगा, नीचे Scroll Down करके Retrieve EID / Aadhaar number के आप्शन पर क्लिक करें।
Step-5: अब आगे आपको यह Select करना होगा कि Aadhaar Number और Enrolment ID में से कौन सी जानकारी आप पाना चाहते है।
Step-6: इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में से कोई एक का चुनाव करके Captcha Fill करके OTP Generate करना होगा।
Step-7: OTP VERIFY करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
Step-8: अब आपका Aadhaar Number और Enrollment ID आपके आधार द्वारा Registered Mail Id or Mobile Number पर भेज डी जाएगी जिसका इस्तेमाल आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कर सकते है।
Step-9: ऊपर के Steps को फॉलो करके आपको Aadhaar Number और Enrolment ID की डिटेल मिल जाएगी। अब हम आपको इन डिटेल्स के माध्यम से आगे यह जानकारी देंगे कि आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
Step-10: एक बार दोबारा से Google Chrome पर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर विजिट करें।
Step-11: अब एक वेब पेज खुलेगा वहां सबसे ऊपर मेन्यु आप्शन में My Aadhaar Section में Download aadhaar के आप्शन को क्लिक करें।
Step-12: अब आपके सामने Welcome To My Adhaar का वेब पेज खुलेगा, नीचे Scroll Down करके Download Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करें।
Step-13: अब आपको आधार डाउनलोड करने के लिए इन तीन आप्शन Aadhar Number, By Enrollment Id, Virtual Id में से किसी एक को चुनना होगा।
Step-14: अब यदि आप आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे है तो अपना आधार नंबर की डिटेल भरके Captcha को फिल करें।
Step-15: इसके बाद आप OTP Generate करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को Fill करें और फिर Verify And Download के बटन पर क्लिक करें।
Step-16: अब आपके आधार की PDF File आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगी जो कि पासवर्ड से लॉक होगा। इस फाइल को खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले 4 Letters को CAPITAL में और आपके Birth Year को एंटर करना होगा और पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
इन Articles को भी पढ़ें
- Credit Card Kya Hota Hai और इसके फायदे और नुकसान क्या
- How to Download an e-Pan Card?
- Aadhar Card Se CIBIL Score Check कैसे करें
Conclusion
इस लेख में आपने जाना कि केवल नाम और जन्म तिथि के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड (aadhar card download by name and date of birth) नहीं किया जा सकता लेकिन नाम और जन्म तिथि का इस्तेमाल आप अपने आधार की जरुरी डिटेल प्राप्त करने के लिए करते है जिसके बाद आप आसानी से UIDAI Website, mAadhaar App और Digi Locker से अपना aadhaar Card PDF डाउनलोड कर सकते है।
FAQ
1. मैं अपने मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
नहीं आप अपने आधार कार्ड के बिना अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि मोबाइल नंबर के जरिये ही आधार कार्ड को प्रमाणित किया जाता है. और आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए भी OTP मोबाइल नंबर पर ही जाता है।
2. मैं अपनी Aadhar Card Detail Online कैसे देख सकता हूँ?
आधार कार्ड की डिटेल देखने के लिए आधार की ऑफिशियल वेबसाइट (uidai.gov.in), mAadhaar App और Digilocker पर लॉग इन करके देख सकते है. आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपके आधार की डिटेल ऑनलाइन दिखाई दे जाएगी।
3. e-aadhar card download app कौन सा है?
e-aadhar card download करने के लिए आप mAadhaar App का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप अपना Masked Aadhar Card और Regular Aadhar Card देख सकते है।
Last Updated on 1 year