अगरबत्ती एक भारतीय मूल का शब्द है जो कि सुगन्धित अगरबत्तियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगरबत्ती का उपयोग भारत में मंदिरों, घरों और कई अन्य धार्मिक स्थानों पर पूजा-अर्चना करने के लिए होता है, इसके अलावा उत्सवों और त्योहारों के दौरान इसकी खपत काफी अधिक हो जाती है। प्राकृतिक फूलों से अगरबत्तियों को बनाया जाता है जिस पर एक सुगन्धित पेस्ट लगा होता है। Agarbatti Business में कमाई करने की बहुत अधिक संभावना है।
अगरबत्ती की मांग भारत के साथ विदेशों में भी है। कुल मिला कर 90 देशों में अगरबत्तियों का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में होता है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि विश्व की ज्यादातर अगरबत्तियों का निर्माण अकेले भारत में ही होता है। कई छोटे व्यापारी इस बिजनेस में प्रवेश कर रहे है। यह एक प्रकार का कुटीर उद्योग है जिसमे श्रम-शक्ति मुख्य भूमिका निभाती है। कर्नाटक, मैसूर और बैंगलोर में बड़े पैमाने पर अगरबत्ती निर्माण का कार्य होता है। बड़े उद्यमियों को को भी ये बिजनेस अपनी और हमेशा ही आकर्षित करता रहा है।
अगर आप इस बारे में विचार कर रहे है कि मैं अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करू और क्या इस बिजनेस को शुरू करना संभव है। तो आपके सवालों का जवाब है हां, आप इस बिजनेस को कम निवेश में शुरू कर सकते है। आज अपने इस आर्टिकल में हम इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Agarbatti Business Plan के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सभी जरुरी जानकारी जानना चाहते है तो आपको आर्टिकल को बहुत ही ध्यानपूर्वक विस्तार से पढ़ना चाहिए।
Agarbatti Business Plan कैसे बनाये?
भारत की अगरबत्ती निर्माण इंडस्ट्री पूरे विश्व में 20 लाख लोगों को रोजगार दे रही है। कुछ मशीनी उपकरणों और बाकी बिजनेस की तुलना में कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आपने इस बिजनेस को शुरू करने का प्लान बना लिया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने अगरबत्ती बिजनेस की बेहतर प्लानिंग कर सकते है।
1. बिजनेस की मार्किट और कस्टमर की जानकारी जुटाएं
अगरबत्ती बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप भारत के ऐसे क्षेत्रों की तलाश करें जहाँ पर अगरबत्तियों की खपत बहुत ज्यादा होती है. ऐसे इलाके जहां बहुत अधिक संख्या में धार्मिक स्थल है ये क्षेत्र Agarbatti Business के लिए बहुत ही अच्छे साबित हो सकते है। अगरबत्ती बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर विचार करें क्योंकि इसमें निर्माण के लिए लो-ग्रेड टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है और मैन्युफैक्चरिंग की लागत बहुत कम होती है।
अगरबत्ती के बिजनेस को बढ़ाने के लिए वेस्टर्न और एशियन देशों को भी टारगेट किया जा सकता है। आंकड़ों के मुताबिक भारत एशियाई देशों को सालाना 500 करोड़ से ज्यादा की अगरबत्तिया निर्यात करता है। इन बजारों में वर्तमान में भी अगरबत्तियों की मांग बहुत है।
आपको अपने बिजनेस के लिए सभी फिनांशियल प्रोजेक्शन की एक सूची तैयार कर लेनी चाहिए। जिसमे आपके रॉ-मेटेरिअल, मशीनरी और लेबर के खर्चे शामिल होंगे।
2. बिजनेस लोकेशन का चुनाव
अगरबत्ती निर्माण बिजनेस के लिए कोई विशेष जगह की जरुरत नहीं होती आप इस बिजनेस को करने के लिए अपने घर से भी शुरू कर सकते है। शुरुआत करने के लिए किसी भी जगह का चुनाव कर सकते है। बस जिस भी इलाके को चुने वह आग लगने जैसी स्तिथि के विपरीत सुरक्षित और खुला हो।
3. Agarbatti Business के लिए जरुरी लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन/दस्तावेज
अगरबत्ती निर्माण बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकता है। आपको इस बिजनेस के लिए किस प्रकार के लीगल डॉक्यूमेंटेशन की जरुरत पड़ेगी ये जानने के लिए नीचे लिखी जानकारी को पढ़ें।
- बिजनेस कम्पनी रजिस्ट्रेशन
अन्य बिजनेस की तरह इस अगरबत्ती निर्माण बिजनेस के लिए भी जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेना बहुत जरुरी है. इस प्रकार के बिजनेस कम्पनी एक्ट 2013 के अंतर्गत रजिस्टर्ड होते है. अपने बिजनेस के लिए एक सूटेबल बिजनेस का स्ट्रक्चर चुने जैसे कि प्रोपराइटरशिप कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, पार्टनरशिप, एलएलपी या कारपोरेशन।
- एम्प्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड (EPF)
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार यदि आपके बिजनेस में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है तो उनका एक EPF अकाउंट खुलवाना जरुरी है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि रिटायर्मेंट में बाद कर्मचारी को उसका जमा किया पैसा मिल सके इस स्कीम में कर्मचारी और उसको नियुक्त करने वाली कामनी दोनों को बराबर रूप से इस खाते में निवेश करना पड़ता है।
- एम्प्लॉयमेंट स्टेट इंश्योरेंस (ESI)
कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए अपने बिजनेस में काम कर रहे कर्मचारियों का इसमें रजिस्ट्रेशन कारन होता है. इसके तहत उनको एक स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है जिससे कर्मचारियों का इलाज अस्पातालों में निशुक्ल होता है. नियुक्त करने वाली कम्पनी और कर्मचारी दोनों को इस स्कीम में बराबर रूप से कुछ पैसा एक साथ इन्वेस्ट करना पड़ता है।
- पॉपुलेशन सर्टिफिकेट
जिस क्षेत्र में आप अपनी अगरबत्ती निर्माण इकाई की स्थापना कर रहे है उस राज्य के पॉपुलेशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट दिया जाता है।
- एमएसएमई/ एसएसआई रजिस्ट्रेशन
अगर आपने एक स्माल स्केल बिजनेस से शुरुआत की है या फिर आपने बिजनेस में 25 लाख से ज्यादा का निवेश नहीं किया है तो आप एमएसएमई/ एसएसआई रजिस्ट्रेशन जरुर ले।
- ट्रेड लाइसेंस
व्यवसाय चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्थानीय नगरपालिका निकाय और निगम के द्वारा इस व्यापार लाइसेंस को प्राप्त करना चाहिए।
- फैक्ट्री लाइसेंस
कमर्शियल तौर पर लार्ज स्केल पर मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आपको फैक्ट्री लाइसेंस और NOC की जरुरत होगी।
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
एक सफल पंजीकरण के बाद प्रत्येक व्यवसाय के मालिक को इसकी आवश्यकता होती है, एक जीएसटी-आईएन प्राप्त करेगा जो माल की बिक्री/खरीद में आवश्यक है।
4. अगरबत्ती निर्माण बिजनेस के लिए लोन कैसे ले
बिजनेस के शुरुआत करने के लिए यह सबसे अच्छा कदम है। यदि आप इस बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है तो आप सही रस्ते पर है। सुनिश्चित करें कि आपके पास आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल खरीदने के लिए पर्याप्त पूँजी हो। कई ऐसे व्यापारी है जो इस बिजनेस तो करना चाहते है लेकिन इसे शुरू करने के लिए उनके पास पर्याप्त रूप से पूँजी नहीं है।
ऐसी स्तिथि में ऐसे व्यापारी OneNDF के द्वारा Agarbatti Business Loan ले सकते है। यह एक ऐसी फाइनेंस कम्पनी है जो जरूरतमंद बिजनेस की वित्तीय समस्याओं का समाधान करती है। OneNDF का नेटवर्क बहुत व्यापक है जो कि 100 से भी ज्यादा पॉपुलर लोन प्रोवाइडर के साथ जुड़ा हुआ है। अपनी इसी विशेषता के कारण इस प्लेटफार्म ने स्माल बिजनेस को उभारने के लिए अब तक 2000 करोड़ रूपये से ज्यादा का लोन दिलाने में मदद की है।
अगर आप स्माल स्केल लेवल से अगरबत्ती निर्माण बिजनेस की शुरुआत कर रहे है तो इसमें 1-2 लाख रूपये की शुरुआती लागत आती है।
5. Agarbatti Business के लिए रॉ-मेटेरिअल और मशीनरी क्या है
1. कच्चा माल
- 6-16 इंच की बैम्बू स्टिक
- रॉ- बैम्बू स्टिक
- अगरबत्ती कंटेनर / पैकिंग बॉक्स
- रंगों के पाउडर
- बुरादा
- चारकोल पाउडर
- कच्चा कागज
- गन पाउडर
- चंदन का तेल
- परफ्यूम
- जीकित पाउडर
- नरगिस पाउडर
2. अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन
- हाई स्पीड ऑटोमेटिक अगरबत्ती बनाने वाली मशीन
- ड्रायर मशीन
- पाउडर मिक्सर मशीन
6. अगरबत्ती बिजनेस का प्रमोशन और मार्केटिंग
अपने टारगेट मार्किट में अगरबत्ती बेचने के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन एक बहुत ही जरुरी साधन है। Agarbatti Business में बिलबोर्ड और पैम्पलेट्स का जरिये मार्केटिंग करना सबसे उपयोगी माना जाता है। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बल्क में भी अगरबत्तियां बेच सकते है।
आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे मार्केटप्लेस पर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। आपका ब्रांड बड़ा होने के बाद आप सोशल मीडिया और पेड ऐड चला कर भी अपने प्रोडक्ट को और ज्यादा टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते है।
निष्कर्ष
अगरबत्तियों की दुनिया भर में मांग है, अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बना कर बेचने का प्रयास करें, शुरुआत में अगरबत्तियों को स्थानीय स्तर पर बेचने का प्रयास करें, फिर इसका विस्तार करें, खुदरा वितरण बेचने का सबसे अच्छा तरीका है और सुनिश्चित करें कि आपके पास एक मजबूत वितरण चैनल है।
यदि आप साफलता से अपना Agarbatti Business चलाना चाहते है तो इसे सही तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ करें। अपने प्रतियोगियों की निगरानी करें और उनसे सीखें। Agarbatti Making Business Plan को अच्छे से तैयार करें और उस पर निर्णय लेकर बिजनेस चालायें। इस प्रक्रिया से आप अपना खुद के बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकते है।
अगरबत्ती बिजनेस से जुड़े प्रश्न
Q.1 अगरबत्ती बिजनेस में एक महीने में कितनी कमाई हो सकती है?
अगर आप एक महीने में अगरबत्ती के 10,000 पैकेट का निर्माण करते है तो इस निर्माण पर आपको कम लागत पर 50-60 हजार रूपये की कमाई एक महीने में हो सकती है।
Q.2 Agarbatti making machine price कितना है?
अगरबत्ती का व्यवसाय एक बहुत कम लागत वाला बिजनेस है। इस बिजनेस के लिए अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 50 हजार से लेकर 3 लाख तक हो सकती है।
Q.3 अगरबत्ती निर्माण के लिए सबसे प्रसिद्ध भारतीय शहर कौनसा है ?
भारत का मैसूर क्षेत्र अगरबत्ती निर्माण के लिए सबसे प्रसिद्ध है क्योंकि यह क्षेत्र दक्षिण भारत के पास पड़ता है इसलिए यहाँ मंदिरों की संख्या ज्यादा है। इन क्षेत्रों में अगरबत्तियों की खपत ज्यादा होती है।
Q.4 अगरबत्ती बनाने वाला मशीन कितने का आता है?
एक अगरबत्ती का बिजनेस करने के लिए इसमें इस्तेमाल होने वाली मशीन की लागत बहुत कम है और मुनाफा ज्यादा है। इस मशीन की कीमत 30 हजार से 2 लाख रूपये तक हो सकती है। यह मसेहेने आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों प्रकार की हो सकती है। 1 घंटे के अन्दर एक मशीन के द्वारा 8 हजार से 12 हजार अगरबत्तियां बनायीं जा सकती है।
Q.5 अगरबत्ती बनाने के लिए कौन सा बांस सबसे अच्छा है?
अगरबत्ती के बिजनेस में अच्छे बांस का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। लेकिन इसके लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए। इस बिजनेस एक लिए बारी (बम्बुसा वल्गेरिस), बराक (बम्बुसा बालकोआ), मूली (मेलोकैना बैकीफेरा) और मिर्टिंगा (बम्बुसा टुल्डा) आदि बांस का प्रयोग किया जाता है।
Last Updated on 1 year