Credit Card Kya Hota Hai: क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसमे हमे बैंक और वित्तीय संस्थानों के द्वारा कुछ रकम उधार के तौर पर अपनी जरूरतों पर खर्च करने के लिए मिलती है। इसमें आपको बैंकों के द्वारा डायरेक्ट पैसा नहीं मिलता है लेकिन एक कार्ड के द्वारा बैंक आपको लाइन ऑफ़ क्रेडिट की सुविधा देता है जिसमे आपको अपनी वस्तुओं पर खर्च करने के लिए एक तय अमाउंट दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड में दी गई अमाउंट लिमिट के द्वारा ऑनलाइन एवं स्टोर्स पर खरीदारी कर सकते है। बिल पे किये जा सकते है, नगद कैश निकाला जा सकता है।
Credit card kya hota hai?
क्रेडिट कार्ड को बैंक और वित्तीय संस्थानों के द्वारा जारी किया जाता है. इसमें कार्डहोल्डर को उधार के रूप में कुछ अमाउंट की क्रेडिट लिमिट देता है. सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल वस्तुओं और सर्विसेज को खरीदने और नगद पैसे निकालने में कर सकते है. क्रेडिट कार्ड धारक जब कार्ड में मिला हुआ अमाउंट इस्तेमाल करता है तो वह अमाउंट उसे कुछ समय (लगभग एक महीने) के अंतराल में इंटरेस्ट के साथ वापस चुकाना होता है.
इंटरेस्ट रेट कार्ड के नियमों के अनुरूप इस्तेमाल करने और बैंकों व वित्तीय संस्थानों की शर्तों के के अनुसार लगाया जाता है. अगर कार्ड पर मिलने वाली अमाउंट लिमिट से ज्यादा क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल की जाती है तो बैंक के द्वारा इस पर चार्जेस और पेनल्टी लगाई जाती है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कार्डधारक को कई तरह के रिवार्ड्स मिलते है जैसे कि कैशबैक और ऑफर्स इनका इस्तेमाल मर्चेनडाइस, ट्रेवल और शोपिंग के लिए कर सकते है.
Credit Card Ka Use कैसे करते है?
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा साधन है जिसके उपयोग से आपकी फिनांशियल परेशानियों का समाधान होता है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड हो वह जरुरत के समय कुछ सामान खरीदने या कुछ पैसा उधार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कर सकता है।
क्रेडिट कार्ड तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट प्लेसेस, हॉस्पिटल्स, होटल, एयरपोर्ट आदि कई जगह इस्तेमाल किया जाता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी बैंक के ATM Card Machine और Digital Payment Wallet ऐप के जरिये पैसा निकलने के लिए कर सकते है।
Credit card के benefits क्या है?
1. खरीदारी के लिए तुरत पैसा
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप इमरजेंसी में किसी भी वास्तु या अन्य जरुरत पर खर्च करने के लिए कर सकते है। आपको किसी और से पैसा मांगने की जरुरत नहीं पड़ती
2. कैशबैक, रिवार्ड्स पॉइंट, ऑफर
क्रेडिट कार्ड पर काई ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, आदि द्वारा कई तरह के ऑफर्स और देस्कौंत मिलते है।
3. इंश्योरेंस
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक और फिनांशियल आर्गेनाइजेशन अपने ग्राहक को कई तरह के इंश्योरेंस प्रोवाइड करते है जैसे, पर्सनल एक्सीडेंट, मेडिकल और ट्रेवल इंश्योरेंस
4. इम्प्रूव क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट कार्ड का ठीक से इस्तेमाल करने और उसकी रीपेमेंट ठीक से पे करने पर आपके कार्ड होल्डर के क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और एक गुड क्रेडिट स्कोर जनरेट होता है।
5. यूटिलिटी बिल पेमेंट
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप अपने इलेक्ट्रिसिटी और वाटर जैसे कई अन्य यूटिलिटी बिल पेमेंट करने में कर सकते है जिससे डेडलाइन कम्पलीट होने से पहले ही आपके क्रेदिती कार्ड से माउंट पे हो जाएगा।
6. इजी एक्सपेक्टबल
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होटल, एयरलाइन और रेस्तरां आदि में आसानी से होता है, हर जगह क्रेडिट कार्ड को एक्सपेक्ट किया जाता है।
7. एक्सपेंस ट्रैकिंग
क्रेडिट कार्ड के एक्सपेंस ट्रैक करने से आप अपने यूज लिमिट का ध्यान रख सकते है ताकि आप ज्यादा खर्चे ना करें। एक्सपेंस ट्रैक करके आप अपने खर्चों की लिस्ट देख सकते है और उसे कम करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते है।
Credit Card and Debit Card में क्या अंतर है?
Credit Card और Debit Card में अंतर होता है दोनों ही कार्ड अपने-अपने विशेष उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाते है। क्रेडिट कार्ड एक तरह से बैंक और फिनांशियल इंस्टिट्यूट से तुरंत पैसा लेने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है और डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट में से पैसे काटता है। दोनों कार्ड में क्या अंतर होता है यह अब हम नीचे जानेंगे।
डेबिट कार्ड | क्रेडिट कार्ड |
अपने बैंक अकाउंट में जमा पैसे को जरूरत के समय इस्तेमाल करने के लिए | बैंक और फिनांशियल संस्थाओं से का पैसा उधार की तरह इस्तेमाल करने के लिए |
बैंक अकाउंट से लिंक होने के कारण ज्यादा पैसा भी यूज कर सकते है | क्रेडिट कार्ड से पैसा इस्तेमाल करने की लिमिट तय होती है |
डेबिट कार्ड से पैसा निकलने पर चार्ज नहीं लगता | ATM द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने पर ब्याज लगता है |
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई डेबिट कार्ड EMI के लिए यूज नही होते | ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर केडिट कार्ड द्वारा EMI पर सामान ले सकते है |
क्रेडिट कार्ड के तुलना में कम कैशबैक और डिस्काउंट | डेबिट कार्ड से ज्यादा कैश बैक, डिस्काउंट और रिवार्ड्स |
डेबिट कार्ड में कर्जे नही बढ़ते | क्रेडिट कार्ड में कर्जे बढ़ने की सम्भावना है |
Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें
Step-1: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह पता लगाना चाहिए कि कौन से बैंक आपको उन पर सबसे बेहतर ऑफर प्रोवाइड कर रही है। उसके बाद आप अपने लिए एक बेहतर बैंक का चुनाव करें और वहां से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।
Step-2: बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपनी पर्सनल डिटेल एवं एड्रेस डिटेल भरें।
Step-3: डिटेल भरने के बाद आपके पास कार्ड की एलिजिबिलिटी चेक करने का आप्शन आएगा वहां पर आप अपनी सैलरी डिटेल भरे और अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।
Step-4: एम्प्लोयीमेंट डिटेल को फिल करें जिसमे आपके ऑफिस का नाम और एड्रेस से जुडी जानकारे पूछी जाएगी।
Step-5: बैंक द्वारा जारी टर्म और कंडीशन को पढ़े और आगे अपने अप्प्लिकेशन फॉर्म को कम्पलीट करें।
Step-6: अगर आपकी सारी जानकारी ठीक रहती है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक से अप्रूवल आ जाएगा।
क्रेडिट कार्ड के नुक्सान क्या है ?
क्रेडिट कार्ड आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतर साधन है। इससे आप तब भी वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी कर सकते है जब आपके पास वास्तविक करेंसी ना हो। लेकिन इस कार्ड को आगर ठीक से इस्तेमाल नहीं किया जाता तो इसके कई नुक्सान भी है। नीचे इन्ही नुक्सान के बारे में बताया गया है जिन्हे आपको ध्यान रखना चाहिए।
1. ज्यादा ब्याज दर (High Interest Rate)
क्रेडिट कार्ड से जब आपको क्रेडिट लिमिट मिलती है उस पर बैंक की तरफ से ज्यादा इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाता है इसलिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना थोड़ा खर्चीला करता है। और अगार आप यूज की गई लिमिट का समय से भुगतान नहीं करते तो तो आपके ऊपर और पेनल्टी लग सकती है और पेंडिंग अमाउंट लगातार बढ़ता जाता है जिससे आपके ऊपर कर्ज चढ़ जाता है।
2. शुल्क (Fees)
बैंक और वित्तीय संस्थानों के द्वारा कई तरह के क्रेडिट कार्ड जरी किये जाते है जिसमे Late Payment Fees, Annual Fees, And Over-Limit Fees आदि शामिल होती है इसलिए क्रेडिट कार्ड पर अन्य फीस लगने से यह आपको थोडा खर्चीला लग सकता है।
3. ज्यादा खर्च करने का लोभ (Overspend)
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का एक नुक्सान यह भी है कि आप अपनी जरुरत से ज्यादा खर्चा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने में कर देते है। फिर चाहे आपकी सैलरी क्रेडिट कार्ड कि लिमिट से आधी ही क्यों न हो। ऐसा करने से आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड के पेंडिंग अमाउंट का बोझ्बध जाता है जिसमे आप फसते चले जाते है।
4. क्रेडिट स्कोर ख़राब होना (Bad Credit Score)
क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल ना करना आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव डाल सकता है। आपके समय से क्रेडिट अमाउंट का भुगतान करने से आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा रहता है लकिन जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के पेंडिंग बिल को समय से पूरा नहीं करते तो यह आपके लिए नुकसानदायक होता है।
इन Articles को भी पढ़ें
- SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi
- Loan On Bad CIBIL Kaise Le
- UPI Payment के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
Conclusion
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको कई फायदे होते है जैसे आपको आसानी से धन प्राप्त हो जाता है साथ ही आपको कई ऑफर्स और बेनिफिट मिलते है। लेकिन कार्ड को सही तरह से इस्तेमाल ना किये जाने पर आपको इसके कई नुक्सान भी हो सकते है।
अगार कार्ड को अनावश्यक रूप से इस्तेमाल किया जाता है तो आपके ऊपर इसकी पेमेंट का कर्ज धीरे धीरे बढ़ने लगता है। पेमेंट समय पर पूरी ना होने पर आपका सिबिल भी ख़राब होता है जिसके कारण आप आगे भविष्य में कोई भी लोन पाने से वंचित हो जाते है। आपके ऊपर आथिक दबाव बनता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड को हमेशा से ही ध्यान से उपयोग करना होता है साथ ही अपने खर्चों को लगातार ट्रैक करते रहना चाहिए और पेमेंट समय पर करना चाहिए।
FAQ
1. Credit Card के नियम और शर्ते क्या है?
क्रेडिट कार्ड कई बैंकों के द्वारा जारी किया जाते है इसलिए उसकी नियम व शर्ते RBI के दिशानिर्देशों के अनुरूप होती है और अभी बैंक के नियमों और शर्तों में कुछ बदलाव मिल सकता है इसलिए आपको यह जानकारी पहले ही लेनी चाहिए।
2.Credit Card के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते जिनकी आय का कोई स्थिर इनकम स्त्रोत हो और बैंकों की एलिजिबिलिटी के हिसाब से मिनिमम इनकम सही बैठती हो।
3. Student Credit Card Kya hota hai?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उन छात्रों के लिए जारी किया जाता है जो अपनी एडुकेशन फीस को देने या उसके खर्चे पूरे करने के लिए इस्तेमाल करें।
4. Credit Card कैसा दिखता है?
Credit Card के फ्रंट पर बैंक नेम, चिप, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और कार्डहोल्डर की डिटेल होती है और Credit Card के पीछे की तरफ सीवीवी कोड, सिग्नेचर लाइन और होलोग्राम होता है।
Last Updated on 1 year