E-Shram Card in Hindi: Registration, Benefits,Payment Status

e-shram card

Check Your Eligibility​

    देश में बहुत से असंगठित श्रमिक (unorganized worker) है जिनकी संख्या के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है जिस कारण ऐसे लोगों को बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं (welfare schemes) का लाभ नहीं मिल पाता है। इन असंगठित श्रमिकों की संख्या का पता लागने और इन्हें Govt System के साथ जोड़ने के लिए सरकार ने e-shram Portal की शुरुआत करके देश के प्रत्येक असंगठित श्रमिक को ई श्रमिक कार्ड (e-shram card) देने की योजना बनाई है। 

    इस कार्ड के जरिये प्रत्येक असंगठित श्रमिक का एक Unique ID Number होगा और उसे इसके द्वारा कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। आज इस लेख में हम e-shram card in hindi, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, ई श्रमिक कार्ड के फायदे, ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी देंगे। इन जानकारियों को पढ़ कर कोई भी अपना श्रमिक कार्ड आसानी से बनवा सकता है।

    ई श्रमिक कार्ड क्या है? What is e-shram card

    ई श्रमिक कार्ड (e-shram card) एक ऐसा श्रमिक कार्ड है जो कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाया गया है। इस योजना की पूरी देखरेख भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा की जा रही है। प्रत्येक असंगठित श्रमिकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले उसके लिए उन्हें ई श्रमिक कार्ड बना कर दिया जा रहा है। ऐसा करने से देश का एक बहुत बड़ा असंगठित श्रमिक वर्ग जिसकी कोई गिनती नहीं है उस वर्ग की पहचान संभव होगी। 

    ई श्रमिक कार्ड में श्रमिकों की सभी जरुरी जानकारी जैसे कि उसका नाम, मुख्य रोजगार, स्थानीय पता, जन्म तिथि की जानकारी मौजूद होगी। प्रत्येक श्रमिक कार्ड का एक यूनिक आईडी नंबर (UAN) होगा जो कि कभी नहीं बदलेगा। ई श्रमिक कार्ड को बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकें से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

    ई श्रमिक कार्ड का उदेश्य क्या है /e-shram Card Objective

    Objectives of e-shram card

    असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एकीकृत करने के लिए ई श्रमिक कार्ड को लॉन्च किया गया है इसका उदेश्य देश के उन सभी लोगों को जो या तो पंजीकृत स्थानों पर काम नहीं कर रहे या फिर छोटी सी ठीली या दूकान लगा कर अपनी रोजी कमा रहे है उन सभो लोगों की पहचान करना है। 

    देश में ऐसे लोगों का एक बहुत बड़ा वर्ग है जो कि भारत की आर्थिक व्यवस्था का हिस्सा है लेकिन ठीक से ऐसे वर्गों की पहचान ना होने की कारण असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सामजिक हित और देश के आर्थिक हित दोनों को नुक्सान हो रहा है। 

    अगर इन समूह की पहचान की जाती है तो इनके कल्याण के लिए सरकार को कोई भी कदम उठाने में परेशानी नहीं होगी। जिससे इन श्रमिकों का तो विकास होगा ही बल्कि देश की आर्थिक गतिविधियों में भी इनका योगदान होगा।

    ई श्रमिक कार्ड के लिए योग्यता /e-shram Card Eligibility

    ई श्रमिक कार्ड उन लोगों को मिलेगा जो कि एक असंगठित क्षेत्र में काम करते है, नीचे कुछ ऐसे असंगठित शेत्रों की सूची है जो इस कार्ड को बनवाने के लिए योग्य है।

    1. निर्माण मजदूर (Construction Worker)
    2. फ्रीलांस वर्कर Freelance Worker  
    3. अस्थाई कारीगर (Temporary Workers)
    4. पुटपाथ विक्रेता (street vendors)
    5. घरेलू श्रमिक (Domestic Workers)
    6. कृषि श्रमिक (agriculture workers)
    7. मछली पालक (fishermen)
    8. दूध वाला (milkmen)
    9. ट्रक ड्राईवर (truck drivers)

    ई श्रमिक कार्ड की विशेषताएं /Feature of e-shram Card

    • पोर्टल पर OTP / BIOMETRIC के द्वारा Aadhaar E-KYC की सुविधा 
    • रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रत्येक व्यक्ति के लिए युनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 
    • unorganized workers के मोबाइल और ईमेल पर 
    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा 
    • CSC and SSK Centres के द्वारा  ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 
    • कई भाषाओं में पोर्टल 

    ई श्रमिक कार्ड के फायदे /e-shram card benefits in hindi

    benefits of e-shram card
    • भारत के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के डाटाबेस का पूरा रिकॉर्ड 
    • देश के विभिन्न इलाकों से व्यवसाय, आयु वर्ग, जेंडर आदि के आधार पर श्रमिकों का वर्गीकरण
    • सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के लिए असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों के डाटा की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और उनसे जुडी एजेंसियों तक आसानी से पहुँच होना। 
    • प्रवासी मजदूरों की पहचान करने में आसानी 
    • COVID-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के पास असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों का रिकॉर्ड 
    • संगठित और असंगठित क्षेत्रों में श्रमिकों की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए। 

    ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं /e-shram card registration

    • ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाये
    • उसके बाद Register on e-shram पर क्लिक करें
    • अब अपना Mobile Number, CAPTCHA और बाकी जानकारी भरे और Self Registration वाला फॉर्म पूरा करें जिसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप अपना आधार नंबर और CAPTCHA डाल कर Submit बटन पर क्लिक करें उसके बाद मोबाइल पर मिले OTP को Verify करें।
    • अब आधार पर लिखी आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी जिसके बाद आप Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढे।
    • अब अपनी Personal Detail की जानकारी फॉर्म में भरें और Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप Address Details की जानकारी भरे फिर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको Education Qualification की जाम्कारी भरकर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
    • अब अपने पेशे की जानकारी फॉर्म में भरें और उससे जुड़े डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
    • अब अपनी बैंक की Details को ध्यान से भर कर Save & Continue बटन क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट करें।
    • अब आपके सामने e-shram कार्ड का एक preview खुलेगा जिसमे आपकी साड़ी जानकारी दिखाई देगी आपको उस जानकारी को अच्चे से पढ़ लेना है। अगर आप कुछ Correction करना चाहते है तो Edit के बटन पर क्लिक करे और अगर सबकुछ ठीक है तो आपको Save & Continue  बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
    • अब Open हुए नए पेज पर आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा। Download UAN Card बटन पर क्लिक करके आप अपना e-shram card डाउनलोड कर सकते है।  

    ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें / Check e-shram card balance check

    • सरकार द्वारा जारी e-shram वेबसाइट पर इस लिंक के द्वारा जाए Official website
    • होम पेज पर जहाँ Register on e-shram लिखा है वहां Already Registered पर क्लिक करें 
    • अब एक लॉग इन पेज ओपन होगा जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है। 
    • इसके बाद Check Payment Status के option पर क्लिक करें 
    • अब आपके सामने पेज खुलेगा जिस पर E-Shram Card Balance Payment Status लिखा होगा। 
    • अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर और UAN नंबर भरना है। 

    श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें / How to Check e-shram List Online 

    check list of e-shram card
    • ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाये
    • अब Menu Option में से Dashboard Section को चुने
    • अब आपके सामने कुछ ग्राफ open होगा लेकिन आपको Right Side में Select State वाले विकल्पों की जानकारी भरनी होगी।
    • आप अपने State की जानकारी भरे।
    • अब State Information भरने के बाद इसके नीचे Select Occupation की जानकारी भरें
    • Occupation Detail भरने के बाद आप पेज को थोड़ा नीचे Scroll Down करे और Left Side में आपको State का आप्शन दिखाई देगा जिसके साथ एक + का निशान होगा उसे क्लिक करें।
    • अब आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी इस लिस्ट में आपको अपने जिले को चुनना है।
    • जिला चुनने के बाद SSK Registration, CSC Registration, Self Registration, Registration By Umang इनमे से जिस भी माध्यम से आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है उसके नीचे वाली संख्यां को अपने राज्य से टैली करते हुए क्लिक कीजिये।
    • इसके बाद आपको एक राज्य के अन्दर किसी जिले में  जितने भी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन हुए है उनकी जानकारी आप ग्राफ पर देख सकते है।
    • ई-श्रम लिस्ट देखने के के लिए राज्य सर्कारोके द्वारा भी एक वेबसाइट होती है जिनसे आप यह लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

    इन Articles को भी पढ़ें

    Conclusion

    भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया ई श्रमिक कार्ड (e-shram card) देश के असंगठित वर्करों को एकीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्ड का उदेश्य सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिक वर्करों को देना है। इस कार्ड के माध्यम से देश के सभी श्रमिकों को का रिकॉर्ड सरकार के पास जमा होता है जिससे कि भविष्य में उनके लिए नीतियों का निर्माण किया जा सके और उन्हें इसका लाभ दिया जा सके।

    FAQ

    श्रमिक कार्ड से क्या लाभ होता है?

    इस कार्ड के कई फायदे है जैसे कि कोरोना जैसी आपात स्तिथि में श्रमिकों को आर्थिक मदद, सरकारी एवं नजी अस्पतालों में इलाज का खर्च, नयी सरकारी योजनाओं का लाभ और आवास योजना के तहत श्रमिकों को घर का निर्माण।

    e-shram card में अपना नाम कैसे देखें?

    कोई भी श्रमिक जिसने e-shram कार्ड के लिए आवेदन किया है वः अपना नाम e-shram की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर देख सकता है आप अपने राज्य के हिसाब से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। E-shram पोर्टल पर SSK Registration, CSC Registration, Self Registration, Registration By Umang के के विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते है।

    मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड कैसे निकाले?

    इसके लिए भी आपको e-shram के ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा फिर उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिये OTP Verification करने के बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी भरे। इसके बाद UAN कार्ड को डाउनलोड करने वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड निकाले।

    Last Updated on 2 years

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal