कपड़े धोने के व्यवसाय को अक्सर कम करके आंका जाता है लेकिन वास्तव में यह एक लाभदायक व्यवसाय है। अगर एक अच्छा Laundry Business Plan बना कर इसे शुरू किया जाए तो इस व्यवसाय में आसानी से सफलता मिल सकती है। आजकल व्यस्त-पेशेवर जीवनशैली के कारण, लोगों के पास अपने कपड़ों की सफाई और देखभाल के लिए समय नहीं है, जिससे कपड़े धोने की सेवाएं बहुत अधिक मांग में हैं।
हालांकि इसे अक्सर एक छोटे व्यवसाय के रूप में देखा जाता है, Laundry Business का एक समृद्ध इतिहास है, जो भारत में ब्रिटिश शासन के समय से जुड़ा हुआ है। आज, होटल, रेस्तरां, अस्पतालों और विभिन्न संगठनों के लिए Laundry Services आवश्यक हैं जिनके पास बड़ी मात्रा में कपड़े धुलवाने का काम है। लॉन्ड्री बिजनेस बड़े संगठनों और व्यक्तियों दोनों की कपड़ों से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करता है।
आज इस आर्टिकल में हम लॉन्ड्री बिजनेस प्लान को तैयार करने और उसमे व्यवसाय के लिए निवेश, मार्केटिंग और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को कैसे शामिल करने के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Laundry Business Plan in Hindi
Laundry Business के लिए आपको एक अच्छे बिजनेस प्लान की जरुरत पड़ेगी. जिसके जरिये आप अपने प्रतियोगी का मुल्यांकन, बिजनेस गोल, स्थान, जरुरी लाइसेंस, टारगेट कस्टमर, बिजनेस में निवेश के विकल्प आदि की योजना बना पाएंगे। नीचे बताई गई जरुरी बातों को बिजनेस प्लान में शामिल करें।
1. SWOT टेस्ट प्रक्रिया अपनाएं
लॉन्ड्री इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य कम्पनियों और मार्किट का गहराई से अध्यन करें. इस टेस्ट में आप अपने कॉम्पीटीटर की स्ट्रेंथ, वीकनेस, अपॉर्च्युनिटी और थ्रेट्स पर बारीक नजर रखें. बिजनेस एक्सपर्ट के मुताबिक़ अगर आप इस दृष्टिकोण से मार्केट रिसर्च करते है तो आप आपने बिजनेस को बाकियों की तुलना में बेहतर ढंग से शुरू करने का यूनिक रास्ता निकाल पाएंगे।
2. Laundry business के लिए लोकेशन चुने
लॉन्ड्री बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप अपनी खुद की जामीन या किसी किराए की जमीन को चुन सकते है. जामीन के लिए आप ऐसी लोकेशन का चुनाव करें जो कि मार्किट के आसपास हो और आम लोगों की पहुँच उस तक आसानी से हो सके। अगर आप स्माल स्केल से इस बिजनेस की सुरुआत कर रहे है तो अपने निजी वाशिंग मशीन से भी इस काम की शुरुआत अपने आसपास के इलाके में Laundry Service देकर शुरू कर सकते है। (हॉस्पिटल, होटल, रेजिडेंशियल और पीजी अपार्टमेंट के नजदीक काम की शुरुआत करना बेहतर विकल्प है)।
3. लॉन्ड्री बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस और परमिट
सभी बिजनेस को कुछ कानूनी लाइसेंस और परमिट की जरुरत होती है। अपने इलाकें के स्थानीय निकाय और नगरपालिका के द्वारा आपको सभी जरुरी लाइसेंस ले लेने चाहिए। Laundry Business के लिए आपको इन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ेगी।
- कम्पनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- राज्य या केंद्र साकार का परमिट
- लाइसेंस
- नॉन डिस्क्लोज अग्रीमेंट
- एम्प्लोयीमेंट कॉन्ट्रैक्ट
- हेल्थ से जुड़े परमिट
- GST रजिस्ट्रेशन
4. Laundry Business के लिए फंड कैसे मिलेगा
बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरत फंड्स की होती है, अगर आप लॉन्ड्री बिजनेस में एक सम्मानजनक नाम बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कमर्शियल जमीन, हैवी वाशिंग मशीनरी, लेबर, इलेक्ट्रिसिटी, वाटर कनेक्शन आदि से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए फंड्स की जरुरत पड़ेगी।
इस बिजनेस में ज्यादातर धनराशी मशीनरी पर खर्च होने वाली है जो की एक बार की इन्वेस्टमेंट है। ऐसे में यह निवेश आपको अधिक लग सकता है। अपने पास मौजूद पूँजी को सही तरीके से अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करें। अगर आपको फंड से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप बिजनेस लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
OneNDF भी एक अच्छा फाइनेंस प्लेटफार्म है जो छोटे और मीडियम स्केल बिजनेस को बहुत जी अच्छे विकल्पों और आकर्षक ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करता है आप प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल वित्तीय समस्या को दूर करने के लिए कर सकते है।
5. वर्कफोर्स की व्यवस्था
आपके Laundry Business के सारे काम व्यावस्थित ढंग से करने के लिए आपको स्किल और अन-स्किल दोनों वर्करों की जरुरत पड़ेगी। लॉन्ड्री बिजनेस में धुलाई के लिए बड़ी मात्रा में कपड़े आते है, कस्टमर को अच्छी सर्विस देने के लिए आपको कम से कम 8-10 लोगों का स्टाफ तो रखना चाहिए। इस बिजनेस में आपको निम्नलिखित स्टाफ की जरुरत पड़ेगी।
- कपड़ो की देखभाल के लिए लॉन्ड्री वर्कर
- कपड़ो को स्त्री करने के लिए प्रेसर
- ड्राई क्लीनर
- लॉन्ड्री डिलीवरी वर्कर
- कस्टमर केयर स्टाफ
- मैनेजमेंट स्टाफ
6. लॉन्ड्री उपकरणों की खरीद
Laundry Business शुरू करने के लिए आपको कई तरह एक उपकरणों की जरुरत पड़ सकती है जिनके इस्तेमाल अलग अलग है लेकिन वर्तमान में ऑटोमैटिक और सेल्फ सर्विस फंक्शन मशीन का भी उपयोग हो रहा है। नीचे कुछ उपकरणों और रॉ-मैटेरियल की सूची है जो काम आ सकती है।
- वाशिंग मशीन
- डिस्पेंसर
- ड्रायर
- Laundry Basket
- स्टीम प्रेस
- भाप पैदा करने वाला बॉयलर
- Laundry Bag
- अन्य आवश्यक उपकरण जैसे बिलिंग कार्ड मशीन, कंप्यूटर और सुरक्षा कैमरे।
7. मार्केटिंग और प्रोमोशन की व्यवस्था
अपने लॉन्ड्री बिजनेस का विस्तार करने के लिए आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों प्लेटफार्म के द्वारा लागातार इसका प्रमोशन करने की जरुरत पड़ेगी। ट्रेडिशनल माध्यम में आपको न्यूजपेपर ऐड, मैगजीन ऐड, टीवी ऐड और रेडियो ऐड के माध्यम से अपनी सर्विसेज का प्रचार करना होगा इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जैसे कि फेसबुक, इन्स्टाग्राम, और गूगल ऐड के द्वारा भी प्रचार कर सकते है।
आपको यह देखना पड़ेगा कि आपकी टारगेट ऑडियंस किस मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई देती है एड्स के द्वारा आपको उन तक पहुंचना होगा हो सके तो आप कुछ ऑफर्स शुरू करके उन्हें फ्री में आयरन सर्विस दे सकते है। ऐसा करने से आपके पास कस्टमर्स का भरोसा जीतने का मौका होगा।
इसके अलावा आप आपने आस पास के होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल और कई अन्य संगठन पर अपनी सर्विस देने के लिए कांटेक्ट कर सकते है। अपने आसपास के इलाके में नए कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए आप अच्छे बैनर बनवाये और आसपास के इलाको में बांटे और लगवाये जिससे कि नए ग्राहक जुड़ सके।
निष्कर्ष
लॉन्ड्री बिजनेस आज की तारीख में एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है जिसके कारण आपको समय की बचत, पैसे की बचत, अच्छी वाशिंग जैसी सुविधाएं आसानी से मिल जाती है। आज Laundry Business ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोगों को Laundry Service दे रहा है। इस बिजनेस से दोनों वर्गों को फायदा हो रहा है, एक तरफ तो बहुत से लोग इस सर्विस का लाभ उठा रहे है। दूसरी और व्यापारी भी एक अच्छे Laundry Business Plan को अपना कर सफलता प्राप्त कर चुके है और इस बिजनेस से मुनाफा कम रहे है।
इस बिजनेस को शुरू करने 15-50 लाख रूपये का खर्चा आ सकता है. इसलिए आपके पास निवेश करने के लिए पैसा होना बहुत जरुरी है अगर आप निवेश में किसी परेशानी का सामना कर रहे है तो आप OneNDF के द्वारा Business Loan ले सकते है। ये प्लेटफार्म आपको आकर्षक इंटरेस्ट रेट और बेहतर री-पेमेंट आप्शन के साथ लोन दिला सकता है।
महिला पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न
Q.1 लॉन्ड्री बिजनेस से हम कितना कमा सकते हैं?
लॉन्ड्री बिजनेस एक सर्विस बेस बिजनेस है जिसमे अच्छा मुनाफा है। इसमें मशीनरी की खरीदारी एक बार होती है उसके बाद आप हर कपडे की धुलाई पर आचा मार्जिन कमाते है। कपडे धोने के लिए जरुरी डिटर्जंट, कपड़ो की डिलीवरी और वर्कोरों की सैलरी निकलने के बाद भी इस बिजनेस से कहंता के अनुसार 5,000 – 50,000 रुपये की कमाई की जा सकती है।
Q.2 कपड़े धोने की दुकान लाभदायक है?
कपड़े धोने की दुकान बहुत लाभदायक है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई विशेष डिग्री की जरुरत नहीं होती बस एक बार कपडे धोने की मशीनों पर इन्वेस्ट करना होता है। एक बार की कपडा धुलाई में केवल डिटर्जेंट और मशीनों पर इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिसिटी और कपड़ो की डिलीवरी आदि का खर्च आता है। आप कस्टमर से अपनी सर्विस के हिसाब से कपडा धुलाई के लिए चार्ज कर सकते है।
Q.3 Laundry Meaning in Hindi Kya Hai?
Laundry शब्द धुलाई के लिए के लिए उपयोग किया जाता है और laundry cleaning का मतलब होता है वस्त्रों की धुलाई। प्राचीन काल के समय से ही वस्त्रों की धुलाई चली आ रही है। पहले इस काम को धोबियों द्वारा बड़े स्तर पर किया जाता था। मशीनों की आ जाने पर अब कोई भी व्यक्ति पैसा लगा कर इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।
Q.4 ड्राई क्लीनिंग व्यवसाय कितना लाभदायक है?
ड्राई क्लीनर्स आमतौर पर कपड़ों और अन्य कपड़ों के लिए सफाई और लॉन्ड्रिंग सेवाएं प्रदान करके रेवेन्यु कमाते हैं। ड्राई वर्कआउट बिजनेस के लिए औसत लाभ मार्जिन आमतौर पर 22-36% होता है।
Q.5 लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग में कौन से कच्चे माल इस्तेमाल होता है?
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग में कुछ जरुरी वस्तुएं इस्तेमाल मलाई जाती है इन वस्तुओं के नाम इस प्रकार है। लिक्विड डिटर्जेंट, परफ़्यूम, साल्वेंट, पैकेजिंग बैग इत्यादि कच्चे माल।
Last Updated on 1 year