loanpandit

Loan Resource App से तुरंत Personal Loan कैसे ले?

Loan Resource App

Check Your Eligibility​

    Loan Resource App क्या है?

    लोगों की फिनांशियल जरूरतों और समस्याओं को दूर करने के ले लिए Loan Resource App आपके बहुत काम आते है। इनकी संख्या लगातार बढती जा रही है और यह आम लोगों की फिनांशियल जरूरतों को पूरा भी कर रहे है, Loan Resource Appके जरिये आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए बेहतर लोन आप्शन का चुनाव करते है और Loan प्राप्त कर सकते है।

    Check: Apply Now for 5 lakh Personal Loan

    1. एक Single Loan App की जगह Loan Resource App आपको यह सुविधा प्रदान करते है कि आप पर्सनल लाइफ और Business से जुड़े हुए वित्तीय फैसलों का सही से चुनाव कर सकते है। फिर चाहे आपको कोई बड़ा इन्सेस्ट करना हो, लोन का सेटलमेंट करना हो या अपने बिज़नेस का विस्तार करना हो। Financial जानकारियों से हमेशा अपडेट रहने के लिए Loan Resource App आपकी हमेशा काम आते है।

    2. Loan Resource App अपने फिनांशियल यूजर्स को सभी तरह के लोन प्रोवाइडर्स के साथ एक प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ता है। इन ऐप्स के माध्यम से आप कई तरह की Financial सर्विस, Business एक्टिविटी और लोन आदि का फायदा उठा सकते है। इस तरह के लोन ऐप इस्तेमाल करने से आपको एक ही प्लेटफार्म पर Finance से जुड़े 100+ ऐप मिल जाएँगे। लोन रिसोर्स ऐप को इस्तेमाल करने के कुछ मुख्य फायदे है जिनके बारे में नीचे जानकारी है।

    3. आप Mobile App Se Loan लेते समय सभी लोन प्रोवाइडर्स के लोन ऑफर्स को कम्पेयर करके अपने लिए Best Loan Offer का चुनाव कर सकते है। इस तरह से आप आसानी से Loan Amount, Interest Rate और Repayment Tenure आदि को भी आपस में कम्पेयर कर सकते है।

    4. अपनी Financial जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको कई सारी फाइनेंसियल सर्विस एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाती है।

    5. इन ऐप पर आपको कई फिनांशियल इन्फोर्मेशन की जानकारी फ्री में मिलती है साथ ही अपना सिबिल चेक करने और Interest Rate Calculate करने के लिए कई सारे टूल मिल जाते है। इन सब इनफार्मेशन और टूल का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फिनांशियल डिसीजन ले सकते है।

    6. Loan Resource App एक ऐसा रिसोर्स है जिसके द्वारा आपके सभी फिनांशियल वर्क बहुत ही तेजी से हो पाते है आपको आसानी से बहुत से आप्शन मिलते है और आपकी लोन एप्लीकेशन भी तीजी से अप्प्रूव होती है।

    7. लोन रिसोर्स ऐप की पहुँच कुछ लोगों तक ही ना रहकर एक बड़ी आबादी तक होती है, कोई भी कभी भी कहीं से लोन फिनांशियल जरूरतों के लिए Financial Services का फायदा उठा सकता है।

    Read Related Article:

    Apply for personal loan at low interest rate

    Loan Resource App से लोन पाने की Eligibility

    लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेने के लिए आपको कई सारे लोन प्रोवाइडर की लिस्ट दिखाई देती है और सभी लोन प्रोवाइडर अपने यूजर को लोन देने के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखते है। लेकिन कुछ कॉमन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ऐसे होते है जो अभी लोन प्रोवाइडर मांगते है। नीचे उन सभी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

    Apply for personal loan

    Loan Resource App से लोन लेने के लिए Required Documents

    Loan Resource App Se Loan के लिए इस प्लेटफार्म पर मौजूद सभी लेंडर्स यूजर को लोन देने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की डिमांड करते है आपको इन डाक्यूमेंट्स को सीधा ऐप के माध्यम से अप्लोअद करना होता है। नीचे कुछ कोमन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट है जो लगभग सभी लोन प्रोवाइडर डिमांड करते है।

    1. Identity Proof – लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि कुछ आईडी प्रूफ होने चाहिए।

    2. Address Proof – एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास आधारकार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल आदि होने चाहिए।

    3. Income Proof – आपके पास एक Valid  इनकम प्रूफ होना चाहिए जैसे सैलरी स्लिप और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।

    4. Employment Letter – एक स्थिर रोजगार होने का एक वैलिड प्रूफ होना चैये जैसे एम्प्लोयीमेंट लैटर या ऑफर लैटर।

    5. ITR Detail – अगर आप अपना व्यवसाय करते है तो आपको इनकम प्रूफ के लिए ITR डॉक्यूमेंट देने की जरुरत पड़ेगी।

    6. CIBIL Report – ज्यादातर लोन ऐप आपके सिबिल स्कूर को ऑनलाइन चेक कर लेते है लेकिन कुछ लोन ऐप आपसे सिबिल रिपोर्ट का पीडीऍफ़ की डिमांड कर सकते है।

    7. Collateral Document – अगर आप पर्सनल प्रॉपर्टी के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको कोलैटरल से सम्बंधित डॉक्यूमेंट की डिटेल देनी पद सकती है।

    Loan Resource App List 2023

    Sr.NoLoan Resource App ListApp RatingDownload Link
    1Zest Money4.0/5Download
    2PaySense3.5/5Download
    3True Balance4.3/5Download
    4Money Tap4.0/5Download
    5CASHe4.0 /5Download
    6Money View4.7/5Download
    7KreditBee4.5/5Download
    8NAVI4.0/5Download
    9mPokket4.4/5Download
    10Dhani App3.4/5Download
    Apply for personal loan at low interest rate

    Loan Resource App से लोन के लिए Apply कैसे करें?

    लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेने के लिए आप Zest Money, Money Tap, Money View, NAVI, Paysense जैसे कुछ टॉप लोन ऐप इस्तेमाल कर सकते है। इन ऐप पर आपको अपना Account Setup करना होगा और कुछ required Documents को KYC के लिए अपलोड करना होगा। आपकी योग्यता के आधार पर आपका लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

    नीचे दिए गए Steps Follow करके आप लोन रिसोर्स ऐप से लोन ले सकते है।

    • Step-1 Google Play Store से अपना Best Loan Resource App डाउनलोड करें।
    • Step-2 अब इस ऐप में अपनी मेल आईडी या मोबाइल नंबर के द्वारा यूजर अकाउंट बनाये।
    • Step-3 अब ऐप के द्वारा मांगी जा रही अपनी Personal Details और Address Detail भरें।
    • Step-4 Personal Detail भरने के बाद आप अब Profession Detail भरे जैसे कि Company Name, Designation Monthly Income.
    • Step-5 अपने Pan Card और Aadhar Card की जानकारी भरे।
    • Step-6 अब ऐप  के द्वारा आपकी लोन एप्लीकेशन की योग्यता चेक की जाएगी जिसमे आपका CIBIL Score, PAN Card के जरिये वेरीफाई किया जाएगा।
    • Step-7 CIBIL Score Verify हो जाने के बाद आपको आपका Eligible Loan Amount दिखाया जाएगा आप उस Loan Amount के लिए अपने अनुसार EMI Option चुन सकते है।
    • Step-8 अब आपको Bank Account Detail को भरना है। जिसमे Account Number, Bank Name, IFSC Code जैसी जानकारी आएगी।
    • Step-9 इसके बाद आप अपनी एक Selfie Upload करें।
    • Step-10 यह सारे Step पूरे करने के बाद आपकी Loan Application Approval के लिए चली जाएगी जिसके लिए आपको थोडा इन्तेजार करना होगा।
    • Step-11 Loan Application Approve होने के बाद लोन Amount सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

    Top 10 Loan Resource App List in India

    Loan Resource App

    1. Zest Money

    Zest Money एक मोबाइल लोन ऐप है जो लोगों की फिनांशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए तुरंत लोन देता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर यूजर कोई कई मार्किटप्लेस पर अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिए भी एडवांस क्रेडिट दिया जाता है। यह App अपने यूजर को Flexible Interest Rate और Flexible Loan Tenure की सुविधा के साथ  5 लाख रूपये तक का लोन तुरंत देता है। 

    2. Pay Sense

    PaySense Loan App तेजी से पॉपुलर होता हुआ एक लोन ऐप है इसके जरिये भी यूजर को Instant Loan दिया जाता है। इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसमें यूजर को लोन के बारे में सभी तरह की जानकारी देने के लिए बेहतर ढंग से कंसल्ट किया जाता है साथ ही इस ऐप में यूजर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट और अपनी ट्रांजैक्शन का मैनेजमेंट भी आराम से कर सकता है। इस ऐप के द्वारा भी यूजर को 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है। 

    3. True Balance

    True Balance एक Multi Function App है जो कि यूजर को कई सारे पेमेंट टूल देने के साथ ही लोन भी देता है। इस ऐप के माध्यम से यूजर अपना मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते है। मोबाइल का Data Usage देख सकते है साथ ही मोबाइल Recharge भी कर सकते है।

    True Balance App के जरिये आप कई साड़ी फिनांशियल सर्विसेज का लाभ ले सकते है जैसे कि अपने फिनांशियल ट्रांजैक्शन का मैनेज कर सकते है, क्रेडिट स्कोर देख सकते है और अपनी फिनांशियल प्लानिंग के लिए ऐप के द्वारा सलाह भी ले सकते है। इस ऐप के जरिये यूजर 5000 से 50000 रूपये का लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम लगती है। 

    4. MoneyTap

    MoneyTap App के द्वारा यूजर फाइनेंस का मैनेजमेंट बेहतर धनंग से कर सकता है इसके अलावा यह ऐप यूजर को क्रेडिट रिपोर्ट से जुडी जानकारी और क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने का आप्शन भी देता है। इस ऐप के जरिये यूजर को 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है यूजर मोबाइल के द्वारा आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। लोन की EMI और लोन चुकाने का समय को यूजर अपने हिसाब से चुन सकता है। 

    5. CASHe

    CASHe Loan App के द्वारा यूजर को 90 दिन, 180 दिन, 270 दिन, 1 Year 1।5 Year आदि के लिए यूजर को लोन प्रोवाइड करता है। इस ऐप के द्वारा यूजर को 4 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन दिया जाता है साथ ही 2 लाख तक की Credit Line Limit दी जाती है जिसके जरिये यूजर कई ब्रांड्स के आउटलेट्स पर शॉपिंग कर सकता है। इस ऐप के जरिये भी यूजर अपना फिनांशियल मैनेजमेंट क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट रिपोर्ट आदि की जानकारी जान सकता है। 

    6. Money View

    Money View App भी यूजर को लोन देने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल ऐप है जिसके द्वारा यूजर को 10 हजार से 5 लाख तक का Instant Loan सिर्फ कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। यह ऐप यूजर को अपने खर्चों का मैनेजमेंट और उसको ट्रैक करने का आप्शन भी प्रोवाइड करता है। App User को ज्यादा सुविधा हो इसलिए लिए गए लोन की EMI चुकाने के लिए एक लम्बे समय तक के लिए का समय मिलता है इसे अलावा यूजर फ्री क्रेडिट रिपोर्ट भी जनरेट की जा सकती है।  

    7. KreditBee

    KreditBee Loan App के द्वारा यूजर को 4 लाख रूपये का Personal Loan दिया जाता है साथ ही Purchase on EMI के आप्शन के द्वारा आप किश्तों में 2 लाख रूपये तक का जरुरत का सामन खरीद सकते है। इसके अलावा 50 हाजर रूपये का Instant Loan भी इस ऐप पर मिलता है। 

    Navi ऐप के द्वारा भी यूजर को कई विभिन्न आप्शन के साथ लोन की सुविधा दी जाती है साथ ही यूजर आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इस ऐप के जरिये यूजर अपने फिनांशियल खर्चों का मैनेजमेंट कर सकता है साथ ही म्युचुअल फंड आदि में इन्वेस्ट करने के लिए भी इस ऐप में आपको आप्शन मिलता है। इस App के जरिये यूजर को 20 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिलता है। इस ऐप में यूजर को Health Insurance में अप्लाई करने के लिए भी आप्शन दिया जाता है। 

    9. mPokket

    mPokket Mobile App के द्वारा यूजर स्टूडेंट्स और सैलरी पर्सन को लोन दिया जाता है, इस ऐप के द्वारा यूजर को 500 रूपये से 30 हजार रूपये तक का लोन दिया जाता है इस लोन को Repay करने के लिए 4 महीने का समय दिया जाता है। साथ ही इसमें आपको कई सारे Cash Back and Rewards भी मिलते है।   

    10. Dhani App 

    Dhani App के जरिये कई प्रकार की फिनांशियल सर्विसेज प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा यूजर पर्सनल लोन इंश्योरेंस पालिसी, म्युचुअल फंड आदि से सम्बंधित फिनांशियल सर्विस इस्तेमाल करने का आप्शन देता है। यूजर ऐप के माध्यम से लोन के अलावा और भी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते है जैसे बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग आदि।

    Conclusion

    Loan Resource App एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये यूजर अपने लोन के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करता है। इसके माध्यम से कोई भी यूजर आसानी से अपने लोन का मैनेजमेंट, लोन से रिलेटेड अपडेट और अपने लोन की EMI Payment को ट्रैक कर सकता है,

    इसके अलावा यह ऐप यूजर को वभिन्न प्रकार के लोन के बारे में कई सारी जरुरी इनफार्मेशन दे सकता है जिसके द्वारा यूजर सही फैसला कर सकता है। लोन रिसोर्स ऐप का इस्तेमाल करके आप कई Fake Loan App से खुद का बचाव कर सकते है और बेफिक्र होकर अपन लिए बेहतर लोन आप्शन का चुनाव कर सकते है। 

    FAQs related to Loan Resource App

    1. Loan Resource app Loan Apply (अप्लाई) कैसे करें ?

    Loan Resource app Loan Apply (अप्लाई) करने के लिए सबसे पहले आपको Lender App (Loan App) को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको Personal & Professional Detail की जानकारी उस App में भरनी होगी.
    आपके PAN Details के द्वारा CIBIL Score को चेक करके आपके Loan का Approval होगा. Application Successfully Submit होने के बाद आपको Loan Amount सीधे Bank Account में Transfer हो जाएगा।

    2. Loan Resource App download (डाउनलोड) kaise kare?

    loan resource app download करने के लिए आपको अपने Android Phone से Google Play Store और Apple Device se App Store के जरिये Loan Resource App को Download करना होगा. Down करने से पहले आपको उन सभी ऐप की रेटिंग और रिव्यु आपको मिल जाएगी जिससे आप बेहतर ऐप चुन पाएँगे।

    3. Loan Resource App Login (लॉगिन) Kaise Kare?

    Loan Resource app Login (लॉगिन) करने के लिए आपको अपने Personal Mobile Number या Email Id का इस्तेमाल करना होगा। Login के लिए आपके Mobile Number पर एक OTP भी रिसीव होगा जिसके जरिये आप सफलतापूर्वक Loan Resource App में Login कर पाएँगे।

    4. Loan Resource App free fire kya hai?

    loan resource app free fire एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये आपके पास free fire game खेलते हुए earning करने का विकल्प मौजूद होता है. फिलहाल Google Play store पर अभी ये APP उपलब्ध नहीं है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Free Fire APK File डाउनलोड करनी होगी।

    5. Loan Resource App से Personal Loan कैसे ले?

    Loan Resource App से Personal Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी LOAN RESOURCE APP को चुनना पड़ेगा और उसके बाद उस Mobile App पर जाकर अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके Loan Application को पूरा करें. ये सब करने के बाद आपको Personal Loan मिल जाएगा।

    Last Updated on 21 hours

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Related Posts

      Latest Stories

      7 Days Loan App List Real or Fake

      Real or Fake 7 Days Loan App List

      Dive into the world of 7 Days Loan Apps – uncover real from fake, explore benefits, approved apps, and safeguard yourself with insightful tips. Make informed financial choices!

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal