Pradhan Mantri Mudra Yojana Kya Hai
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana-PMMY) सरकार द्वारा शुरू की गई एक लोन स्कीम है जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारी को भी आसानी से Business Loan मिल जाता है. इस स्कीम में Small Scale Industries से जुड़े नए Businesses और Entrepreneur को उनकी Manufacturing, Trading, Services and Income Generating Activity को बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सरकार की तरफ से 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फायदा उठा कर स्माल बिज़नेस और नए उद्यम अधिक संख्या में एम्प्लॉयमेंट जनरेट कर सकते है इस प्रकार यह भारत की आर्थिक प्रगति में भागिदार हो सकते है। Pradhan Mantri Mudra Yojana Se Loan देकर सरकार का यही मकसद है कि ऐसे लोगों की मदद करना जिनके पास बिज़नेस करने की क्षमता है लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से वह पीछे रह जाते है। आज इस लेख में हम PMMY Loan Kya Hai or PMMY Loan Yojana Me Apply Kaise Kare जैसे तमाम सवालों की जानकारी देंगे।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Scheme कितने प्रकार की है।
जैसा कि आपको बताया गया है कि Pradhan Mantri Mudra Yojana में New Entrepreneur और Small Business को फंड प्रोवाइड किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन देने के लिए तीन भागों में बांटा गया है जैसे शीशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. लोन लेने से पहले आपको इन तीनों में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा
Pradhan Mantri Mudra Yojana | ||
---|---|---|
Shishu | Kishore | Tarun |
50000/- | 50000 से 5 Lakh | 5 lakh से 10 Lakh |
शिशु लोन (Shishu Loan)
यह लोन खासतौर पर नए बिज़नेस और स्माल स्केल बिज़नेस को फिनांशियल सपोर्ट देने के लिए डिजाईन किया गया है। कोई भी व्यापारी इसमें 50000 रूपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इस लोन को लेने के बाद कोई भी बिज़नेस ओनर अपने उन खर्चों को पूरा कर सकता है जो एक बिज़नेस शुरू करने के समय आ सकते है। इन पैसो का उपयोग बिज़नेस रजिस्ट्रेशन और कुछ जरुरी एसेट खरीदने में किया जा सकता है।
किशोर लोन (Kishore Loan)
यह लोन उन व्यापारियों के लिए है जिन्होंने अपने बिज़नेस की शुरुआत तो कर ली है लेकिन अब वह अपने बिज़नेस को एक अगले स्तर पर ले जाना चाहते है और उसमे विस्तार करना चाहते है। इसके अंतर्गत आपको 50 हजार रूपये से लेकर 5 लाख तक का लोन मिला सकता है। इस लोन से मिले पैसों का उपयोग भी आप मशीनरी आदि से जुड़े रॉ मेटेरिअल खरीदने में कर सकते है।
तरुण लोन (Tarun Loan)
यह लोन उन बिज़नेस कैटेगरी के लिए फायदेमंद है जो मार्किट में एक बड़ी पहचान के रूप में खुद को स्थापित कर चुके है। इसमें 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन का उपयोग आप अपने बिज़नेस को पहले से और बड़ा बनाने के लिए उपयोग कर सकते है। इसके साथ ही काश फ्लो को बनाये रखने में यह पैसा आपके काम आएगा।
Pradhan Mantri Mudra Yojana से लोन कैसे लिया जाता है
Pradhan Mantri Mudra Yojana से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्यवसाय और मुद्रा लोन के बारे में जानना होगा इसके जिसके बाद आप कई माध्यम से Pradhan Mantri Mudra Scheme लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इस स्कीम के तहत कमर्शियल बैंक्स, रीजनल रूलर बैंक्स, माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूट और NBFC के द्वारा लोन दिया जाता है इसके अलावा आप गवर्नमेंट की ऑनलाइन वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाकर भी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। लोन अप्लाई करते समय आपको अपने व्यवस्याय के खर्चे से जुड़े बिल, बैंक स्टेटमेंट और बिज़नेस आइडियाज और पर्सनल आईडी जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form Online Kaise Apply Kare
Pradhan Mantri Mudra Yojana में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन मुद्रा योजना का फॉर्म फिल कर रहे है तो आपको www.udyamimitra.in वेबसाइट पर जाकर इन Steps को Follow करना होगा।
Step 1. सबसे पहले गूगल पर जाकर आपको www.udyamimitra.in वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. वेबसाइट के ओपन होने पर आपको सबसे पहले होम पेज पर आपको न्यू एंटरप्रेन्योर, एग्जिस्टिंग एंटरप्रेन्योर या सेल्फ एम्प्लोयीड प्रोफेशनल में से से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ना होगा।
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स और बिज़नेस से जुडी जानकारियों को भरना होगा। यह सब भरने के बाद आपको नेस्ट स्टेप पर प्रोसेस करना पड़ेगा।
Step 4. पिछले स्टेप को पूरा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको मुद्रा लोन के अन्दर मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लोन के लिए न्यू एप्लीकेशन फिल अप करने का आप्शन मिलेगा। आपको अपने बिज़नेस की जरुरत के हिसाब से अपने लोन के कैटेगरी को चुनना होगा और नेक्स्ट स्टेप पर आगे बढ़ना होगा।
Step 5. पिछले स्टेप को पूरा करने के बाद अब आप अपनी चुनी गई लोन कैटेगरी में इंटर कर लेंगे इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको सबसे पहले एप्लिकेंट की डिटेल्स को भरना होगा जैसे आपकी पर्सनल डिटेल, रेसिडेंशियल एड्रेस डिटेल, बिज़नेस एड्रेस डिटेल आदि।
यह सब हो जाने के बाद नीचे आपको तीन बटन दिखाई देंगे जिसमे से सबसे पहले आपको Save My Details पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 6. पिछले स्टेप को पूरा करने के बाद आपके सामने इस स्टेप में एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी Other Information भरनी होगी इसमें भी आपकी पर्सनल डिटेल से सम्बंधित कुछ डिटेल मांगी जाएगी जैसे आपके क्वालिफिकेशन, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, माइनॉरिटी, केवाईसी डॉक्यूमेंट, लाइन ऑफ़ बिज़नेस एक्टिविटी(पर्पज), ऑक्यूपेशन डिटेल और आपका पसंदीदा लोन प्रोवाइडर की डिटेल भरकर Save My Details करना होगा और फिर Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
Step 7. पिछले स्टेप में Other Information भरने के बाद आपके सामने अब Attach Document की विंडो खुलेगी जिसमे आपको मांगे गए डाक्यूमेंट्स को पीडीऍफ़ और जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। इस स्टेप में आपको अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट और बिज़नेस से रिलेटेड डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे साथ ही नीचे आपको क्रेडिट इनफार्मेशन एजेंसी द्वारा जारी अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को अपलोड करना होगा। जब आप ये सब कर लेंगे तो फिर आपको अपना फॉर्म Save My Details करना होगा और फिर Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
Step 8. इस स्टेप में आपके सामने एक डिक्लेरेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको डिक्लेरेशन को अच्छे से पढ़ कर I Agree पर राईट चेक मार्क टिक करके Submit My Details के बटन पर क्लिक करना होगा जब आप ऐसा कर लेंगे तो आपके सामने आपके लोन एप्लीकेशन के सक्सेसफुल कम्पलीट होने की इनफार्मेशन आ जाएगी। आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भी यहीं पर दिखाई देगा जिससे आप अपने अप्प्लिकेशन का स्टेटस आगे चेक कर पाएंगे।
Note:
ऊपर दिए गए स्टेप वाइज स्टेप इंस्ट्रक्शन में शिशु लोन से सम्बंधित फॉर्म की डिटेल आपको दी है लेकिन अगर आप किशोर और तरुण लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो उनके एप्लीकेशन फॉर्म भी लगभग सेम ही होंगे। अलग-अलग तरह के लोन अप्लाई करने के लिए मागी गई डिटेल्स में कुछ अंतर हो सकता है लेकिन इसके बावजूद सभी लोन एप्लीकेशन।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) Loan Eligibility
1. इंडियन सिटिजन
2. उम्र: 18-65 वर्ष
3. बैंक अकाउंट (सेविंग या करेंट )
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) Loan Documents
Pradhan Mantri Mudra Yojana से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, NBFC संस्थाओं और ऑनलाइन अप्लाई करके लोन लेसकते है। किसी भी माध्यम से लोन लेने के लिए बेसिक डाक्यूमेंट्स जो रेक्वायर है उनमे सभी डाक्यूमेंट्स लगभग एक जैसे ही है। नीचे कुछ डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गयी है जो आप अपना लोन अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Read: PMAY – Pradhan Mantri Awas Yojana
1. मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म
2.आईडी प्रूफ :आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, अन्य सरकारी फोटो आईडी कार्ड (अगर आवेदनकर्ता कई है तो सबके डाक्यूमेंट्स)
3. रेजिडेंस प्रूफ: इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
4. बिसिनेस ओनरशिप प्रूफ: गवर्नमेंट एंड स्टेट गवर्नमेंट कम्पनी सर्टिफिकेट, डीड, GST etc।
5. फोटोग्राफ (अगर आवेदनकर्ता कई है तो सबके फोटोग्राफ)
7. माइनॉरिटी प्रूफ
8. लोन की जरुरत से जुड़े डाक्यूमेंट्स: एक्विपमेंट्स डिटेल्स, वेंडर डिटेल्स, बिज़नेस प्लान क्युटेशन
9. इनकम टैक्स डॉक्यूमेंट: लेटेस्ट ITR
10. कास्ट सर्टिफिकेट: SC/ST/OBC/EWS
महिला Pradhan Mantri Mudra Yojana लोन कैसे मिलेगा?
महिला एंटरप्रेन्योर और उनसे जुड़े बिज़नेस को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है, महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उनके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। कोई भी महिला चाहे वह हाउस वाइफ हो या अन्य पेशेवर महिला जो अपना बिज़नेस सेट अप करना चाहती है या फिर उसका विस्तार करना चाहती है आसानी से लोन प्राप्त कर सकती है।
महिलाओं के द्वारा आवेदन किया गए लोन एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग बैंकों द्वारा तेजी से की जाती है। इसके अलावा महिलाओं द्वारा लिए गए लोन पर 25 बेसिस पॉइंट के आधार पर इंटरेस्ट रेट पर छूट दी जाती है जिसके कारण अन्य श्रेणियों के मुकाबले महिलाओं की ब्याज दर कम होती है।
Mahila Ke Liye Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स
1. सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर मुद्रा योजना का फॉर्म भरें
2. आईडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स जैसे पैन, आधार, डीएल, पासपोर्ट आदि साथ रखें
3. अपने निजी पातें एवं बिज़नेस एड्रेस से सम्बंधित डॉक्यूमेंट जैसे आधार,पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल एवं GST आदि
3. बिज़नेस से सम्बंधित डॉक्यूमेंट जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आदि भी ले जाये
4. अगर बिज़नेस नया है तो एक प्रॉपर बिज़नेस प्लान बना कर रखें जो आवेदन के समय काम आएगा
5. फोटोग्राफ
6. बैंक पासबुक और स्टेटमेंट
किस तरह के बिज़नेस Pradhan Mantri Mudra Yojana का लाभ ले सकते है
1. एक अकेला व्यक्ति जो बिज़नेस शुरू करना चाहे
2. प्रोप्राइटर और ओपीसी जैसी सिंगल ओनरशिप कंपनी
3. प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियां
4. पार्टनरशिप फार्म
5. अन्य लीगल बिज़नेस फर्मे
Pradhan Mantri Mudra Yojana में online apply करने के अन्य विकल्प
जैसा कि आपने देखा कि हमने ऊपर बताया है कि Pradhan Mantri Mudra Yojana में UDYAMIMITRA गवर्नमेंट पोर्टल पर कैसे अप्लाई कर सकते है लेकिन ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कई और अन्य विकल्प भी है जैसे की आप अगर किसी बैंक से यह मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते है तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है साथ ही कई NBFC कम्पनियां भी अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की सुविधा देती है।
Conclusion
स्माल बिज़नेस और एंटरप्रयोनोर को उनके बिज़नेस के विस्तार और उसको फिनांशियल सपोर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण कदम है। इस स्कीम का मकसद एंटरप्रेनरशिप को बढ़ावा देना, एम्प्लोयेमेंट जेनरेशन को बढ़ाना और इकनोमिक ग्रोथ में इसका योगदान देना है।
इस योजना से नए बिज़नेस करने वाले उद्यमियों और उनको वित्तीय मदद करने से मार्किट में बिज़नेस एक्टिविटी और तेजी से बढ़ेगी। काफी सारे नए एंटरप्रयोनोर और स्टार्टअप हाल ही में इस स्कीम से जुड़े है और इसका लाभ ले रहे है लेकिन अभी भी कई ऐसे छोटे स्तर के व्यापारी है जी तक इस स्कीम की पहुँच नहीं है और उनको इसके बारे में जागरूक करने की जरुरत है।
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितना लोन मिलता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में व्यापारी को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये का लोन सब्सिडी के साथ मिलता है । इस लोन स्कीम में छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक को Business Loan दिया जाता है।
2. बिना ब्याज का लोन कौन सा है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत कम अमाउंट का लोन दिया जाता है. इसमें कोई भी व्यक्ति जो अपना छोटा सा बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 हजार से 50 हजार रूपये का लोन ले सकता है। स्ट्रीट फूट, टी स्टाल जैसे व्यापारी ऐसे लोन का लाभ उठा सकते है।
3. मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?
पर्सनल आईडी प्रूफ (आधार, पैन कार्ड), एड्रेस प्रूफ (आधार, पासपोर्ट,यूटिलिटी बिल), बिज़नेस ओनरशिप प्रूफ, बिज़नेस प्लान, कास्ट सर्टिफिकेट, ITR, फोटोग्राफ।
4. Pradhan Mantri Mudra Yojana का PDF फॉर्म कैसा होता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फॉर्म आप इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। अगर आप बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए जा रहे है तो आपको यह फॉर्म भरकर ले जाना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप www.mudra।org.in इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
5. Pradhan Mantri Mudra Yojana लेने में समय कितना लगता है।
पर्सनल आईडी प्रूफ (आधार, पैन कार्ड), एड्रेस प्रूफ (आधार, पासपोर्ट,यूटिलिटी बिल), बिज़नेस ओनरशिप प्रूफ, बिज़नेस प्लान, कास्ट सर्टिफिकेट, ITR, फोटोग्राफ।
Last Updated on 2 weeks