कैनरा बैंक भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है जो 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से उपभोक्ताओं को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ देने के लिए बैंक द्वारा इन्टरनेट और नई तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप भी कैनरा बैंक के ग्राहक है और आपको अपना बैंक बैलेंस देखना है तो आप आसानी से केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपको नहीं मालूम कि Canara Bank Balance Check कैसे करें तो इस आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
बैलेंस चेक करने के लिए कैनरा बैंक ने कई सारे विकल्प बैंक उपभोगताओं को प्रदान किये गए है इन विकल्पों से कोई भी आम व्यक्ति आसानी से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जान सकता है. अब हम आगे इसके बारे में विस्तार से जानेंगे कि खातेके बैलेंस की जानकारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके कौन से है।
Canara Bank Balance Check करने के क्या तरीकें है?
केनरा बैंक के उपभोक्ता इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक पास बुक, SMS, कस्टमर केयर और एटीएम जैसे विकल्पों को अपना कर अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते है। बैंक ने अपने सभी तरह के ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प तैयार रखे है ताकि किसी भी खाताधारक को अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देखने में कोई भी समस्या ना हो। यह सभी विकल्प ऑनलाइन से लेकर ऑफ लाइन माध्यम तक मौजूद है।
अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना नहीं जानते तो भी एक SMS करके या फिर आपनी पासबुक के माध्यम से बैंक में जाकर पैसे का पता लगा सकते है। बैंक का ग्राहक होने के नाते आपको Canara Bank Balance Check करने के लिए अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए इसलिए आगे आपको क्रमानुसार उन सभी विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। आप इस जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
मोबाइल बैंकिंग Candi App के जरिये बैलेंस कैसे देखें
- Step- 1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Candi Canara Bank App Download करें।
- Step- 2 इसके बाद अपने बैंक से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नं की सिम के द्वारा OTP वेरीफाई करें।
- Step- 3 पांच अंकों का सिक्योर पास कोड बनाये।
- Step- 4 ऐप ओपन होने के बाद नीचे होम के आप्शन में जाए और डेबिट कार्ड के द्वारा अकाउंट एक्टिव करें।
- Step- 5 अब अकाउंट इनफार्मेशन में जाए यहां बैलेंस चेक के आप्शन क्लिक करें।
- Step- 6 आपका पूरा अकाउंट बैलेंस अब यह दिखाई दे जाएया।
टोल फ्री नंबर से कैसे देखें कैनरा बैंक खाते का बैलेंस
- Step- 1 कैनरा बैंक द्वारा 1800-425-0018 नंबर जारी किया गया है।
- Step- 2 अपना बैलेंस जानने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें।
- Step- 3 IVR के द्वारा आपसेकैनरा बैंकिंग सर्विस के लिए 1 दबाने का निर्देश मिलेगा।
- Step- 4 इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए 2 प्रेस करना होगा।
- Step- 5 अब IVR आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी बता देगा और एक Text SMS भी भेजा जाएगा।
इन्टरनेट बैंकिंग से Canara Bank Balance Check कैसे चेक करें?
- Step-1 नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करें।
- Step- 2 नेट बैंकिंग में अपने अकाउंट की इनफार्मेशन वाले सेक्शन में जाए।
- Step- 3 अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step- 4 इस तरीके से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।
- Step- 5 आप अपने खाते की स्टेटमेंट का पिदिएफ़ भी निकाल सकते है।
पासबुक के द्वारा कैनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे देखें
किसी भी बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन और बैलेंस देखने के लिए पासबुक एक बहुत ही प्रचलित तरीका है। पासबुक का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से बैंक खाते की जानकारी और अलग-अलग ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखने के लिए किया जाता है लेकिन वर्तमान में डिजिटल रूप से ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का रिकॉर्ड देख सकते है लेकिन बैंक पासबुक अभी भी आपके खाते का रिकॉर्ड रखने का अच्छा साधन है। बुजुर्ग लोग मोबाइल फ़ोन और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर पाने में सक्षम नहीं होते इसलिए इस वर्ग के लोग अपने पास बुक की एंट्री करवा कर आना ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड मेंटेन रख सकते है और बैलेंस जान सकते है।
मोबाइल SMS द्वारा Canara Bank Balance कैसे चेक करें?
मोबाइल फोन के माध्यम से SMS भेजकर ग्राहक बिना इन्टरनेट की मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है। लेकिन इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स के आप्शन में जाकर कैपिटल लेटर्स में CANBAL<space> USER ID <space> MPIN दर्ज करके 09015483483 या फिर 5607060 पर मैसेज सेंड कर देना है। कुछ ही मिनट में आपके पास आपके खाते और उसे से जुड़े अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS के जरिये आपको मिल जाएगी। इस तरीकें को इस्तेमाल करने के लिए आप बेसिक मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसमे इन्टरनेट नहीं चलता।
एटीएम से कैनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
एटीएम का इस्तेमाल करके भी हम आसानी से Canara Bank Balance Check कर सकते है बस आपके पास आपके अकाउंट का डेबिट कार्ड होना जरुरी है. ये भी एक ऑफलाइन माध्यम से की जाने वाली प्रक्रिया है जिसमे आप सिर्फ अपने डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाकर एटीएम से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है।
- Step-1 सबसे पहले अपने किसी नजदीकी एटीएम में जाए।
- Step-2 अब अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट करे।
- Step-3 अब आपके सामने पेमेंट निकलने और कई अन्य विकल्प आएँगे।
- Step-4 अब Canara Bank Balance Enquiry के विकल्प को चुने।
- Step-5 अब सव्शानी के साथ आपना 4 अंकों का सुरक्षित पासवर्ड डालें।
- Step-6 अब आपके सामने आपके खाते की जानकारी होगी जिसमें अकाउंट बैलेंस की भी जानकारी होगी।
- Step-7 एटीएम के द्वारा आप इस प्रकार से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
मिस्ड कॉल करके कैनरा बैंक बैलेंस कैसे पता लगाये
केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा इस्तेमाल करने के कई विकल्प प्रदान किये है। मोबाइल के जरिये मिस्ड कॉल के जरिये भी आप आसानी से Canara Bank Balance Check कर सकते है इसके अलावा और भी कई अन्य जानकारियां आप मिस्ड कॉल करके ही प्राप्त कर सकते है।
कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को मिस काल के जरिये इंग्लिश भाषा में बैंक अकाउंट बैलेंस जानने का विकल्प प्रदान करता है इसके लिए सिर्फ दिए गए इस कांटेक्ट नंबर 0-9015-483-483 पर मिस्ड कॉल करें।
अगर आप हिंदी भाषा में अपने कैनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते है तो आप 0-9015-613-613 नंबर पर मिस्ड कॉल करके यह पता लगा सकते है।
इसके अलावा अगर अपनी ट्रांजैक्शन की जानकारी लेना चाहते हा तो आप 0-9015-734-734 पर मिस्ड कॉल करके अपनी पिछली 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इन तीनों तरीकों के द्वारा आप मिस्ड कॉल करके अपने लिए जरुरी जानकारी हासिल कर सकते है।
निष्कर्ष
केनरा बैंक अपने खाताधारकों को उनके Canara Bank Balance Check करने के लिए कई सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है। ग्राहक अपने खाते की शेष राशि ऑनलाइन, मोबाइल ऐप के माध्यम से, एसएमएस भेजकर या एटीएम पर जाकर और अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करके जान सकते हैं। बैंक यह ध्यान रखता है कि उनके सभी तरह के ग्राहकों को विभिन्न विकल्पों के जरिये Canara Bank Balance Check करने में कोई भी परेशानी ना आये। इन विकल्पों का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है. बैंक द्वारा जारी इन्ही सुविधाओं के कारण केनरा बैंक का आज वर्तमान में एक बड़ा कस्टमर बेस है।
FAQ
Q.1 मैं मोबाइल ऐप के बिना अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
अगर आपके फोन में किसी कारण बैंक का मोबाइल ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है तो फिर आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैलेंस चेक कर सकते है। बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना नेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड याद होना चाहिए। इसके जरिये आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपनी बैंक डिटेल्स के अंतर्गत बैलेंस चेक कर सकते है।
Q.2 मैं अपना अकाउंट बैलेंस ऑफलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
अगर आप अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए ऑफलाइन तरीका ढूंढ रहे है तो इसके लिए आप बैंक की पासबुक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके और मिस्ड कॉल आप्शन के जरिये भी ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
Q.3 मैं एसएमएस के माध्यम से अपना केनरा बैंक खाता नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप एसएमएस के जरिये कैनरा बैंक का खाता नंबर प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि यह एक बहुत ही गोपनीय जानकारी होती है जो बैंक कर्मियों द्वारा नहीं बताई जा सकती इसलिए बैंक खता नंबर का पता लगाने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना चाहिए. कस्टमर केयर के अधिकारी आपकी सारी पहचान वेरीफाई करने के बाद आपको खाता नंबर बता सकते है।
Q.4 केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Canara Bank Customer Care Number Detail-1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333. ये सभी नंबर 24 घंटे उपलब्ध है जिन पर आप आपने बैंक से सम्बंधित कोई भी जानकारी और मदद मांग सकते है।
Q.5 केनरा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?
पहले एटीएम जाये, अपनी भाषा चुने फिर जनरेट दरें पिन पर क्लिक करें। केनरा बैंक अकाउंट नंबर डाले उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नम्बर दाल अक ओटीपी डालें। इसके बाद अपने लिए 4 अंकों का पिन डाले जिसके बाद आपका देवित कार्ड एक्टिव हो जाएगा।
Last Updated on 1 year