सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन से बैंक दे रहे है-[टॉप 30 बैंक लिस्ट,7.99% ब्याज दर]

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Check Your Eligibility​

    क्या आप लोन लेने के लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन का विकल्प तालाश रहे है। वैसे तो लोन लेने के लिए बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थानों के विकल्प मौजूद है लेकिन Personal Loan के लिए आपको इन बैंकों के Annual Interest Rate की आपस में तुलना करने में समस्या आ सकती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन (Cheapest Personal Loan) कौन सा बैंक दे रहा है इसके बारे में जानकारी देंगे। 

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा और यूनियन बैंक देते है। पर्सनल लोन पर इन बैंकों की वार्षिक ब्याज दर लगभग 7.99% से शुरू होती है। इस दर के हिसाब से अगर आप 5 लाख रूपये का लोन 5 साल के Repayment Tenure पर लेते है तो आपको लगभग 10,000 रूपये तक की किश्त देनी पड़ेगी।

    आजकल पर्सनल लोन लेने के कई तरीकें है जैसे बैंक, एनबीएफसी, लोन ऐप इत्यादि इन सब के द्वारा आप अपने लिए कम ब्याज पर लोन का अच्छा विकल्प चुन सकते है। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और जरुरी योग्याताओं के बेस पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक इन सरकारी बैंकों से भी आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन ले सकते है। इन बैंकों की ब्याज दरें 8% से 9% की बीच में होगी।

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन: Bank List

    Bank list सबसे सस्ता पर्सनल लोन

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा आदि बैंकों से आप अपने लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इन बैंको के इंटरेस्ट रेट सबसे कम है। नीचे दी गयी बैंकों की लिस्ट पढ़ कर आप जान सकते है सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऑफर किसका है।

    Sr NoBank NameInterest RateLoan TenureAgeLoan AmountMin Salary
    1Bank of Maharashtra8.40%84 M215820 L25000
    2Citibank9.10%60 M216030 L25000
    3Union Bank9.75%60 M185915 L20000
    4Indian Bank10.49%60 M18705 L25000
    5Punjab & Sindh Bank10%72 M217010 L25000
    6IDBI BANK10.49%60 M21605 L15000
    7SBI BANK10.50%72 M217530 L15000
    8BANK OF BARODA10.50%84 M216020 L25000
    9UCO BANK10.75%60 M216020 L10000
    10KOTAK MAHINDRA BANK10.75%60 M216040 L20000
    11BANK OF INDIA10.75%84 M217025 L10000
    12Yes Bank10.75%60 M186040 L25000
    13Federal Bank10.90%60 M186025 L25000
    14IDFC BANK10.99%60 M18601 Cr20000
    15HDFC BANK10.99%72 M216040 L25000
    16icici bank11%72 M215850 L30000
    17South Indian Bank11%60 M216020 L25000
    18IOB Bank11.15%60 M186515 L5000
    19IndusInd Bank11.49%60 M216550 L25000
    20Canara Bank11.55%84 M216530 L10000
    21Dhanlaxmi Bank11.80%60 M226015 L35000
    22Axis Bank11.99%36 M216040 L15000
    23Karnataka Bank12%60 M21605 L10000
    24RBL Bank12%60 M256020 L40000
    25Bandhan Bank12%60 M216025 L20000
    26Jammu & Kashmir Bank12.30%84 M206020 L25000
    27AU Small Finance Bank12.40%60 M236010 L25000
    28City Union Bank13.10%60 M21585 L15000
    29CSB Bank14%60 M216020 L30000
    30Paytm Payment Bank18%60 M18603 L10000

    इस लिस्ट के आधार पर आप देख सकते है कि सबसे सस्ता पर्सनल लोन Bank of Maharashtra के द्वारा मिलता है जिसका Annual Interest Rate 8.40% है। इस बैंक से 5 सालों के लिए 5 लाख का लोन लेने पर आपको हर महीने लगभग 10,234 रूपये की EMI देनी होगी।

    इसके अलावा और भी अन्य बैंक है जैसे Union Bank of India (9.10% Interest Rate) , Indian Bank (9.75% Interest Rate) इन बैंकों की ब्याज दर भी सबसे कम है इसलिए आप इन बैंकों से सबसे सस्ता पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आप इन दोनों बैंकों से 5 साल के लिए 5 लाख रूपये का लोन लेते है तो आपको क्रमश 10,403 रूपये  और 10,562 रूपये की EMI हर महीने चुकानी पड़ेगी।

    अगर आपकी सैलरी 15 हजार रूपये महीना है और आपको कम इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन लेना है तो Punjab & Sindh Bank और IDBI Bank दोनों ही 10.49% की सालाना की ब्याज दर से आपको पर्सनल लोन दे देंगे। इन दोनों बैंकों की ब्याज दर भी बाकी बैंकों की तुलना में सबसे कम है। इसलिए आप इनसे भी पर्सनल लोन सस्ते में ले सकते है।

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन Online Apply कैसे करें

    अगर आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन चाहिए तो आपके पास इसे लेने के लिए कई सारे आप्शन है। कई सारे बैंक, एनबीएफसी, मोबाइल एप्लीकेशन लोन उपलब्ध करवाते है। इन वित्तीय विकल्पों से लोन लेने के लिए आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम के द्वारा Personal Loan Apply कर सकते है। पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने लिए हमेशा सबसे अच्छे ऑफर को ही चुने लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और एलिजिबिलिटी के आधार पर तय होती है इसलिए आप लोन लेने से पहले लोन से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से पढ़ ले।

    इन्हें भी पढ़े: Mahila personal loan

    Top 5 सस्ते पर्सनल लोन ऐप की लिस्ट (Cheapest Personal Loan Apps List)

    सस्ते पर्सनल लोन ऐप की लिस्ट
    Sr NoPersonal Loan App for Low Interest Rate Interest Rate App Rating
    1True Balance2.4 % ⭐⭐⭐⭐
    2Pay Sense1.5 %⭐⭐⭐
    3Zest Money1.16%⭐⭐⭐⭐
    4Money View1.33 %⭐⭐⭐⭐⭐
    5CASHe2.50 %⭐⭐⭐⭐
    6Money Tap1.08 % ⭐⭐⭐⭐

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

    आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी पर्सनल लोन Apply कर सकते है। आपको अपने लिए सबसे बेहतर ऑफर वाला लोन चुनना है। पर्सनल लोन लेने के लिए आज हम Money Tap Se Personal Loan Online Apply करने का प्रोसेस जानेंगे इसलिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से देखें।

    • Step-1 Google Play Store से Money Tap App को Install करें
    • Step-2 Google Account, Facebook या Mobile Number के द्वारा Sign Up करें।
    • Step-3 Mobile Number से Sign Up करने के बाद I Agree Checkbox पर टिक करके Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
    • Step-4 OTP को Verify करें
    • Step-5 App के द्वारा मांगी गई सभी Permissions को Allow कर दे
    • Step-6 अब एक बार फिर से I Hereby Agree that के Check mark को Tick करने के बाद Apply Now के Option  पर क्लिक करें।
    • Step-7 अब Apply For Credit Line के Option पर क्लिक करें
    • Step-8 अब अपनी Personal Detail की जानकारी भरे उसके बाद Check Eligibility के Option पर क्लिक करें
    • Step-9 अब एक 4 Digit का पासवर्ड सेट करें जो कि Money Tap App को खोलने के काम आएगा।
    • Step-10 अब आपके सामने Approved का आप्शन आएगा View Details के बटन पर क्लिक करें।
    • Step-11 आपकी योग्यता के हिसाब से Approve Loan Amount Show होगा जिसके नीचे Proceed Ahead के बटन पर क्लिक करें
    • Step-12 अब अपने EMI Option को चुनने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें
    • Step-13 Pending Steps को पूरा करने के लिए दिए गए आप्शन को चुने
    • Step-14 Complete Your Profile पर क्लिक करें और Father/Mother का नाम भरकर Proceed To work Information पर क्लिक करें
    • Step-15 अब अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल की जानकारी भरें जैसे कम्पनी का नाम, आपका पद, ऑफिस एड्रेस भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।
    • Step-16 Beneficiary Details में जाकर Bank Name, Bank Account Number, IFSC code की जानकारी भरे और Submit पर क्लिक करें।
    • Step-17 बैंक की डिटेल को जांच ले और Confirm के बटन पर क्लिक करें
    • Step-18 Setup Repayment के Option पर क्लिक करें और अपने बैंक की जानकारी भरे और Proceed पर क्लिक करें।
      Step-19 Net Banking Verify करके KYC OPTION पर जाकर KYC कम्प्लीट करें।
    • Step-19 KYC करने के लिए INSTANT KYC के आप्शन को चुने इसके बाद Proceed करें और Aadhar Card के द्वारा ऑनलाइन वेरीफाई करें।
    • Step-20 अब अपनी एक Selfie Click करें और Submit के Option पर क्लिक करें।
    • Step-21 अब View Status पर क्लिक करें जिसमे आपको Document Pending Status दिखाई देगा।
    • Step-22 Approval मिलने के बाद Select & Transfer Amount पर क्लिक करें और दिखाए गए Amount को Select करने के बाद Apply बटन पर क्लिक करें।
    • Step-22 Transfer Fund पर क्लिक करें और फिर Swipe to Confirm Details पर क्लिक करे जिसके बाद आपका Loan Amount आपके Bank Account पर Click करे।

    FAQs

    सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

    आजकल पर्सनल लोन लेने देने के लिए कई सारे बैंक कस्टमर के लिए बेहतर ऑफर लेकर आये है। पहले के मुकाबले अब लोन देना आसान हो गया है जिसमे डॉक्यूमेंट प्रोसेस करने में बहुत ही कम समय लगता है। Axis Bank, ICICI Bank, IDBI Bank जैसे प्राइवेट बैंक जल्दी लोन देते है लेकिन HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन दे देता है जिसका प्रोसेस बहुत ही फास्ट है।

    बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

    अगर आप ऐसे लोन के तलाश में है जिसमे बिना ब्याज के लोन मिलता है तो पीएम स्वनिधि योजना के जरिये मिलने वाला लोन बिना ब्याज के दिया जाता है। यह लोन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सब्जी बेचने, चाय के दूकान लगाने, नाइ कि दूकान करने वाले, स्टेट फ़ूड बेचने और स्टेशनरी से जुड़े काम कर रहे है। इन लोगों को अपना धंधा चलाने के लिए पैसों की जरुरत होती है इसलिए छोटे व्यापारी बिना ब्याज के इस लोन को ले सकते है।

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

    अगर आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको पहले किसी बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन को चुनना होगा जो कि बहुत ही कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे रहे है. इसका चुनाव करने के लिए आपको बहुत ही अच्छे से विभिन्न बैंकों और लोन रिसोर्स ऐप की रिसर्च करनी होगी. आप हमारे आर्टिकल में बतायी गई बैंकों के लिस्ट से भी चुनाव कर सकते है।

    महिला पर्सनल लोन कैसे ले?

    महिलाएं को पर्सनल लोन देने के लिए कई सरकारी योजनाएं, बैंक और एनबीएफसी मौजूद है। पर्सनल लोन के द्वारा महिलाएं अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकती है। कोई भी महिला लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का इस्तेमाल कर सकती है। ऑफलाइन के द्वारा लोन लेने के लिए उन्हें बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरके और डॉक्यूमेंट जमा करा कर आवेदन करना होगा वहीं ऑनलाइन लोन लेने के लिए बैंक और एनबीएफसी के ऑनलाइन ऐप के द्वारा आवेदन करना पड़ेगा।

    Conclusion

    दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन (Cheapest Personal Loan) के विकल्प कौन से है इन सभी विकल्पों के माध्यम से आप अपनी जरुरत के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते है। ऊपर बाताई गई ब्याज दरें बैंकों के द्वारा समय समय पर बदल जाती है इसलिए लोन लेने से पहले आपको सबसे पहले बैंक द्वारा जरी की गयी ब्याज दरों का पता लगा लेने चाहिए उसके बाद आप अपने लिए सबसे सस्ता लोन ले सकते है।


    Last Updated on 12 months

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal