loanpandit

भारत में Top 10 Private Banks और उनकी सेवाएं क्या है? 

Top 10 Private Banks in India

Check Your Eligibility​

    Top 10 Private Banks in India: भारत में प्राइवेट बैंकों ने लोगों को बैंकिंग सर्विस देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। कुछ दशक पहले लोग बैंक की सेवाओं को लेने के लिए केवल सरकारी बैंकों पर ही भरोसा करते थे। इससे सरकारी बैंकों पर भी काम का बोझ बढ़ रहा था और खाताधारकों को अच्छी बैंकिं सेवाएँ नहीं मिल रही थी।

    समय के साथ प्राइवेट बैंकों ने अपनी बैंकिंग सेवाओं को अच्छा और आसान बनाया जिस कारण लोग प्राइवेट बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आकर्षित होने लगे। भारतीय मार्किट में कई प्राइवेट बैंको की बीच प्रतिस्पर्धा का दौर चल पड़ा और वर्तमान में प्राइवेट बैंक लोगों को अपनी बैंकिंग सेवाओं से पूरी तरह से संतुष्ट कर पाने में सफल हुए है।

    प्राइवेट बैंक वित्तीय सेवाओं के बदलते स्वरूप में खुद को ढालते हुए भारतीय बैंकिंग सेक्टर में बड़ी तेजी से उभर कर सामने आए है। अपने ग्राहकों को सुविधाजनक रूप से वित्तीय सुविधाएँ देने के लिए प्राइवेट बैंकों ने बड़ी ही कुशलता से नई टेक्नोलॉजी को अपनाया है। प्राइवेट बैंकों की इन्ही विशेषताओं को आगे बढाते हुए अपने इस आर्टिकल में हम Top 10 Private Banks in India 2023 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में हम प्राइवेट बैंकों की जानकारी,  फीचर्स, सर्विसेज के बारे में भी आपको जानकारी देंगे। हमारी द्वारा दी गई जानकारी से आप अपने लिए बेस्ट प्राइवेट बैंक का चुनाव कर पाएंगे।

    Top 10 Private Banks in India 

    S.NOTop 10 Private BankEstablish YearHeadquarterRevenueBranchesATMEmployment Generate
    HDFC BANK1994Mumbai1.68 L Cr6,34218,1301.41 Lakh
    2ICICI BANK1955Mumbai1,57,536 Cr5,27515,58997,354
    3AXIS BANK1993Mumbai86,114 Cr4,75810,99078,300
    4KOTAK MAHINDRA2003Mumbai58,882 Cr1,6002,51971,000
    5YES BANK2004Mumbai25,423 Cr1,0001,80023,800
    6FEDERAL BANK1931KOCHI15,142.16 Cr 1,2821,88512,592
    7INDUSIND BANK1994Mumbai38,220 Cr2,0152,88633,582
    8RBL BANK1943Maharashtra10,516 Cr9641,3889,257 
    9J & K BANK1938Srinagar (Kashmir)  8,830.08 Cr9641,38835,000 
    10SOUTH INDIAN BANK1929Kerala6,562 Cr9331,2006,562

    HDFC BANK

    HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है। इस बैंक की स्थापना 1994 में की गई थी। एचडीएफसी बैंक के द्वारा कस्टमर को अकाउंट खोलने, डेबिट और क्रेडिट कार्ड बनवाने विभिन्न प्रकार के लोन लेने की सुविधाएँ दी जाती है। साल 2022 में इस बैंक का सालाना रेवेन्यू 1.68 लाख रूपये का है।

    इसके अलावा बैंक की आय 38,151 करोड़ रूपये थी। सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक होने के साथ ही पूरे भारत में इस बैंक की 6,342 ब्रांच मौजूद है साथ ही इसके एटीएम की संख्या 18,130 है। अपनी वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ इस बैंक ने पूरे देश भर में 1.41 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।

    Apply for a Home loan with Top 10 Private Bank In India 

    HDFC BANK की सेवाएं 

    एकाउंट्स : इस बैंक के द्वारा ग्राहकों को सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, रूरल अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट डीमैट अकाउंट खोलने की दी जाती है।

    कार्डस : बैंक के द्वारा कई तरह के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कमर्शियल क्रेडिट कार्ड, मिलेनिया कार्ड, फोरेक्स कार्ड, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड बनाने की सुविधाएँ दी जाती है।

    डिपोजिट फैसिलिटी : बैंक के द्वारा ग्राहकों को फिक्स डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट, पैशन फण्ड और नॉन विड्राल जैसी डिपोजिट सुविधाएँ दी गई है।

    लोन विकल्प: बैंक के द्वारा पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कार लोन, टू-व्हीलर लोन, लोन ऑन क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन आदि की सुविधाएँ देता है।

    इंश्योरेंस : बैंक के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस दिया जाता है।

    ICICI BANK

    ICICI BANK भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद बैंक है। इस बैंक का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है।बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है। बैंक की स्थापना 1955 में की गई थी। इस बैंक के द्वारा कस्टमर को कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ दी जाती है जिसमे प्रमुख रूप से अकाउंट ओपन, प्रिवलिज बैंकिंग, लोन इंश्योरेंस पॉलिसी और लोन आदि सुविधाएं शामिल है।

    आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 157,536 का रेवेन्यु किया गया साथ ही इसकी इनकम 25,783 करोड़ रूपये रही।पूरे भारत में बैंक की कुल मिलाकर 5275 ब्रांच मौजूद है जबकि इसके कुल ऐटीएम की संख्या 15,589 है। बैंक के द्बार वित्तीय सेवाओं को देने के साथ ही इसने पूरे भारत में लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है।

    ICICI BANK की सेवाएं

    एकाउंट्स : बैंक के द्वारा अकाउंट सुविधाओं के अंतर्गत सैलरी अकाउंट, 3 इन 1 अकाउंट, सेविंग अकाउंट, डिफेन्स सलरी अकाउंट, पेंशन अकाउंट के विकल्प मौजूद है।

    कार्डस : प्रीपेड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, युनिफेयर मेट्रो कार्ड, कमर्शियल कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : रिकरिंग डिपोजिट, फिक्स्ड डिपोजिट, आई-विश फ्लेक्सिबल आरडी और अन्य डिपोजिट सुविधाएँ।

    लोन विकल्प : बिजनेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन, कंज्यूमर फाइनेंस, स्टैंडअप इंडिया लोन,  प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन।

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस आदि।

    AXIS BANK 

    एक्सिस बैंक एक ऐसा प्राइवेट बैंक है जो बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में प्रसिद्ध होने वाला बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय भी मुंबई में स्तिथ है जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी। 2022 में बैंक का रेवेन्यु 86,114 करोड़ रूपये था एवं इसकी आय 14,162 करोड़ रही यह बैंक अपना ग्राहकों को लोन, अकाउंट, डिपोजिट, इंश्योरेंस आदि कई प्रकार की वित्तीय सेवाएं देता है। पूरे भारत में इस बैंक की लगभग 4,758 ब्रांच मौजूद है इसके अलावा 10,990 एटीएम मौजूद है। इस बैंक ने अब तक 78,300 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।

    AXIS BANK की सेवाएं 

    एकाउंट्स : सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, पेंशन अकाउंट, प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट, सेफ डिपोजिट लॉकर।

    कार्डस : कमर्शियल क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ट्रांजिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : एक्सप्रेस एफडी, फिक्स डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट प्लस, रिकरिंग डिपोजिट, ऑटो फिक्स्ड डिपोजिट, टैक्स सेवर फिक्स डिपोजिट।

    लोन विकल्प: बैंक के द्वारा पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कार लोन, टू-व्हीलर लोन, लोन ऑन क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन आदि की सुविधाएँ देता है।

    इंश्योरेंस : हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, टू-व्हीलर इंश्योरेंस।

    Apply for a Business loan with Top 10 private bank in India

    KOTAK MAHINDRA BANK

    कोटक महिंद्रा बैंक हाल की के कुछ वर्षों में पॉपुलर हुआ है जिस कारण यह अब प्रमुख प्राइवेट बैंकों की सूची में शामिल हो गया है। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है इस बैंक की स्थापना साल 2003 में की गयी थी। यह बैंक अपने ग्राहकों को सुविधाजनक रूप से सर्विस देने में सफल हो रहा है। समय के साथ यह बैंक अन्य प्रमुख बैंकों की तरह बड़ा  बनता जा रहा है। वर्तमान में पूरे भारत में इस बैंक की 1600 ब्रांच है। इसके कुल एटीएम की संख्या 2519 है। कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा अभी तक 71,000 लोगों को रोजगार दिया जा चूका है।

    KOTAK MAHINDRA BANK की सेवाएं 

    एकाउंट्स : कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट, रिटेल इंस्टिट्यूशनल अकाउंट, करेंट अकाउंट, बैंक+डीमैट+ट्रेडिंग अकाउंट, सेफ डिपोजिट लॉकर।

    कार्डस : प्रीपेड कार्ड, फोरेक्स कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : रिकरिंग डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट,सीनियर सिटिजन फिक्स डिपोजिट, स्वीप इन फैसिलिटी, टैक्स सेवर फिक्स डिपोजिट।

    लोन विकल्प: पर्सनल लोन, होम लोन, होम कंस्ट्रक्शन लोन, होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर, कंज्यूमर फाइनेंस, पे-डे लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, लोन  अगेंस्ट सिक्यूरिटी, एजुकेशन लोन।

    इंश्योरेंस : हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना।

    YES BANK

    येस बैंक भी एक प्रमुख प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरुआत, कॉर्पोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, SME बैंकिंग, ब्रांच बांकिंग जैसे विकल्पों के द्वारा रिटेल बैंकिंग और एसेट मैनेजमेंट सर्विस जैसे उदेश्यों को पूरा करनेके लिए हुई थी। यह बैंक भारत में बड़ी तेजी से वृद्धि करने वाला बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है जिसकी स्थापना साल 2004 में की गई थी। वर्ष 2022 में इस बैंक का कुल रेवेन्यु 25,423 करोड़ का था। वर्तमान में Yes Bank के कुल मिला कर 1000 बैंक ब्रांच है जबकि इसके कुल एटीएम् की संख्या 1800 है। इस बैंक के द्वारा भारत में अब तक लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार मिला है।

    YES BANK द्वारा दी जाने वाली सेवाएं 

    एकाउंट्स : करेंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट

    कार्डस : प्रीपेड कार्ड, MCTC कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : रिकरिंग डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट।

    लोन विकल्प: MSME लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, व्हीकल लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, लोन अगेंस्ट सिक्यूरिटी

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस

    अन्य सुविधाएँ: येस प्रिवलेज, सेफ्टी डिपोजिट लॉकर एनआरआई बैंकिंग कॉर्पोरेट बैंकिंग, बिजनेस बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, येस प्रीमिया, डिजिटल बैंकिंग सर्विस।

    FEDRAL BANK

    फेडरल बैंक की स्थापना साल 1931 में हुई थी जिसका मुख्यालय कोच्ची (केरल) के अन्दर स्तिथ है। इस बैंक का पूरा नाम ट्रावनकोर फेडरल बैंक है। फेडरल बैंक के द्वारा रिटेल बैंकिंग, पर्सनल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, NRI बैंकिंग, इंश्योरेंस और लोन जैसी कई प्रकार की वित्तीय सुविधाएँ दी जाती है। फेडरल बैं पूरे भारत में अपनी 1282 ब्रांच और 1885 एटीएम के साथ कस्टमर को वित्तीय सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। इस बैंक ने अब तक 12594 लोगों को रोजगार दिया है। 

    FEDRAL BANK  द्वारा दी जाने वाली सेवाएं 

    एकाउंट्स : , सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, RFC अकाउंट, नूर पर्सनल अकाउंट

    कार्डस : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कांटेक्टलेस कार्ड, गिफ्टकार्ड फोरेक्स कार्ड, EMI डेबिट कार्ड  

    डिपोजिट फैसिलिटी : रिकरिंग डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट, टैक्स सेविंग डिपोजिट, मिलियनर डिपोजिट

    लोन विकल्प: एग्रीकल्चर लोन, MSME लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, एजुकेशन लोन, होम लोन, गोल्ड लोन।

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, वेल्थ इंश्योरेंस

    अन्य सुविधाएँ: ऑनलाइन ट्रेडिंग, एनआरआई बैंकिंग, कॉर्पोरेट-बिजनेस बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट सर्विस

    Apply for Personal loan with top 10 private banks in India

    INDUSIND BANK

    INDUSIND BANK ने देश के प्रमुख शहरों में कस्टमर और बिजनेस को अपनी वित्तीय सेवाएं देने के लिए एक विशेष पहचान बनायी है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि इस बैंक की सुविधाएं दुबई और यूरोप आदि देशों में भी मौजूद है। इस बैंक की स्थापना साल 1994 में मुंबई में हुई थी। पिछले वित्तीय वर्ष में इस बैंक का रेवेन्यु 38,230 करोड़ रूपये था। यह बैंक अपनी 2015 ब्रांचों और 2,886 एटीएम् के माध्यम से वित्तीय सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इस बैंक के द्वारा अभी तक 33,582 लोगों को रोजगार दिया जा चूका है।

    INDUSIND BANK द्वारा दी जाने वाली सेवाएं 

    एकाउंट्स : , सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट

    कार्डस : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डुओ कार्ड , प्रीपेड कार्ड, फोरेक्स कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : यंग सेवर डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट, स्वीप इन – स्वीप आउट फैसिलिटी, सीनियर सिटिजन स्कीम डिपोजिट।

    लोन विकल्प: एग्रीकल्चर लोन, डॉक्टर के लिए प्रोफेशनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, गोल्ड लोन।

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, वेल्थ इंश्योरेंस

    RBL BANK

    RBL BANK एक उभरता हुआ प्राइवेट बैंक है। इस बेंक की शुरुआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर संगली बेल्ट को वित्तीय सुविधाएं पूरी करने के लिए हुआ था। इस बैंक के द्वारा ग्राहकों को कॉर्पोरेट बैंकिंग, कंज्यूमर बैंकिंग, इंश्योरेंस और फाइनेंस से जुडी सेवाएँ, डिजिटल बैंकिंग सर्विस, NRI बैंकिंग सर्विस जैसे विकल्प प्रदान किया जाते है। RBL BANK की स्थापना 1943 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है। इस बैंक के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 10,516 करोड़ रूपये का रेवेन्यु हासिल किया गया था। इस बैंक ने अभी तक लगभग 10 हजार लोगों को  रोजगार दिया है।

    RBL BANK द्वारा दी जाने वाली सेवाएं 

    एकाउंट्स : , सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट, इंस्टिट्यूशनल अकाउंट

    कार्डस : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : सीनियर सिटिजन फिक्स डिपोजिट, सेविंग फिक्स डिपोजिट, फ्लेक्सी स्योर डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट

    लोन विकल्प: पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, ओवरड्राफ्ट अगेंस्ट प्रॉपर्टी, वर्किंग कैपिटल फाइनेंस, एजुकेशन लोन, कर लोन।

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, वेल्थ इंश्योरेंस

    J&K BANK

    J&K बैंक कश्मीर से संचालित होने वाला एक प्राइवेट बैंक है। इस बैंक के द्वारा रिटेल बैंकिंग, कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि वित्तीय सुविधाएँ प्रदान करता है। इस बैंक ने धीरे-धीरे भारतीय बैंकिंग  क्षेत्र में जगह बनायीं हुई है। पूरे भारत में J&K बैंक की 964 रंच मौजूद है इसके अलावा 1388 एटीएम मौजूद है। पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक 8,830 करोड़ रूपये का रेवेन्यु हासिल किया गया है।

    J&K BANK की सेवाएं 

    एकाउंट्स : जर्नल सेविंग अकाउंट, डीलक्स सेविंग अकाउंट, स्टूडेंट सेविंग अकाउंट सैलरी अकाउंट, पेंशन अकाउंट, बिजनेस अकाउंट, NRE/NRO सेविंग अकाउंट

    कार्डस : ग्लोबल डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : फिक्स डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट, टैक्स सेवर डिपोजिट

    लोन विकल्प: लैपटॉप फाइनेंस, एजुकेशन लोन, स्किल लोन स्कीम, व्हीकल लोन, हाउसिंग लोन, कंस्ट्रक्शन लोन, स्कूल बस फाइनेंस, एग्रो टर्म लोन, फ्रूट अडवांस स्कीम, फेस्टिवल एडवांस स्कीम और कई अन्य वित्तीय स्कीम।

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, वेल्थ इंश्योरेंस

    Apply for Working Capital Loan with top 10 private banks in India

    South Indian Bank

    दक्षिण भारत से जुड़ा यह बैंक भी एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1929 में हुई थी जिसका मुख्यालय केरल के त्रिशुर में है। पिछले वित्तीय वर्ष में इस बैंक के द्वारा 6,562 रूपये का रेवेन्यु हासिल किया गया है। इस बैंक की पूरे भारत में लगभग 933 ब्रांच है इसके अलावा कुल मिला कर 1200 के लगभग एटीएम् मौजूद है। इसके द्वारा 7,677 लोगों को रोजगार मिला है।

    SOUTH INDIAN BANK की सेवाएं

    एकाउंट्स : जर्नल सेविंग अकाउंट, इनऑपरेटिव अकाउंट 

    कार्डस : ग्लोबल डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड

    डिपोजिट फैसिलिटी : टर्म डिपोजिट, अनक्लेमड डिपोजिट

    लोन विकल्प: एजुकेशन लोन, होम लोन , पर्सनल लोन , बिजेनस फाइनेंस, प्रॉपर्टी लोन

    इंश्योरेंस : जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, वेल्थ इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री जनकल्याण स्कीम 

    FAQs

    Q.1 भारत का सबसे सुरक्षित बैंक कौन सा है?

    भारत में सबसे सुरक्षित बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को माना जाता है क्योंकि यह एक सरकारी बैंक है और जिसमे आपका पैसा सुरक्षित रहता है इसके अलावा बैंक की कई सेवाएं अन्य बैंकों के मुकाबले सस्ती होती है. ज्यादातर भारतीय SBI बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है।

    Q.2 भारत के किस बैंक में लो-मेंटेनेंस बैलेंस लगता है?

    कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को लो-मेंटेनेंस बैलेंस की सुविधा प्रदान करता है. इस बैंक में अगर आपके खाते में जीरो बैलेंस मौजूद है तो इसपर कोई भी चार्ज नहीं कटता। बाकी अन्य बैंक अपने ग्राहकों को को कुछ ना कुछ न्यूनतम अकाउंट बैंक में रखने के निर्देश देते है।

    Q.3  RBI के अनुसार कौन से बैंक सुरक्षित हैं?

    RBI के दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करने वाले बैंक सुरक्षित होते है. बैंकों को हमेशा निर्देशों का अनुपालन करना होता है. एक सुरक्षित बैंक का चुनाव करते समय आप उसकी साख, कस्टमर रिव्यू, बैंक की सेवाएं आदि फैक्टर के अनुरूप चुनाव कर सकते है।

    Q.4 छात्रों के लिए कौन सा बैंक अकाउंट सबसे अच्छा है?

    Kotak Mahindra Bank’s Junior Savings, SBI’s Pehli Udaan Pehla Kadam, PNB Vidyarthi Savings Account,  Axis bank Future Stars Savings Account.

    Conclusion 

    अंत में, भारत में प्राइवेट बैंकों ने कस्टमर को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करके बैंकिंग क्षेत्र में बड़ी क्रांति हासिल की है। प्राइवेट बैंकों के द्वारा पब्लिक सेक्टर बैंकों के बोझ की कमी को पूरा कर दिया है और लोगों का विश्वास और उन्हें संतुष्टि प्रदान की है। प्राइवेट बैंकों ने  वित्तीय सेवाओं को आसान बनाने के लिए तकनीकी प्रगति को अपनाया है कस्टमर को अच्छी बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान की हैं।

    भारतीय वित्तीय बाजार में प्राइवेट बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी गई है, जिससे बिजनेस में बड़े उद्यमियों का विकास हुआ है। आशा है कि इस आर्टिकल में Top 10 Private Banks in India के बारे में पढ़कर आपको प्राइवेट बैंक सेक्टर के बारे में उपयुक्त जानकारी मिली होगी।

    Last Updated on 1 year

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal