loanpandit

Instant Loan App Without Pan Card in India 2024

Loan app without PAN card

Check Your Eligibility​

    How to Get Loan without pan card in Hindi

    अपनी Financial जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको लोन की जरूरत पड़ सकती है, Instant Loan लेने के लिए आजकल बहुत सारे Online Loan App उपलब्ध है लेकिन लोन अप्लाई करने के लिए बहुत से डाक्यूमेंट्स की जरुरत आपको पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आज हम आपको यह जानकारी देंगे कि बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले लोन ऐप Loan App Without Pan Card कौन से है।

    बिना पैन कार्ड के Personal Loan पाने के लिए आपको ऐसे लोन ऐप की जरुरत पड़ेगी जो लोन प्रोवाइड करते हो। उसके बाद आपको अपनी नौकरी और पर्सनल आइडेंटिटी प्रूफ से जुड़े डाक्यूमेंट्स को लोन अप्लाई के लिए तैयार करना होगा। आमतौर पर ज्यादातर Loan App लोन देने के लिए PAN Card को जरुरी डाक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल करते है लेकिन किसी कारण अगर आपका पैन कार्ड नही बना होता या उसमे कोई गलती होती है तो आपके लिए लोन पाना थोडा सा मुश्किल हो सकता है. लेकिन इस पोस्ट में हां आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे कि बिना पैन कार्ड के आप लोन कैसे लें।

    15+ Instant Loan App Without Pan Card

    1.KreditBee
    2.mPokket
    3.RupeeRedee
    4.Home Credit
    5.Dhani
    6.NAVI
    7.RING
    8.PayMeIndia
    8.CashHe
    10MoneyTap
    11.True Balance
    12.India Lends
    13.Kissht
    14.PaySense
    15.BuddyLoan
    16.SimplPay
    17.KrazyBee
    18.BazajFinserv

    बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए योग्यता: Eligibility

    1. Age

    लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन कभी-कभी लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनिया अपने अनुसार अधिकतम आयु तय कर सकती है।

    2. Salary Income

    लोन लेने वाले व्यक्ति के पास नौकरी या बिजनेस के माध्यम से आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए. अलग-अलग लोन ऐप अपने हिसाब से लोन देने के लिए मिनिमम सैलरी क्राइटेरिया तय करती है इसलिए उधारकर्ता को इस बारे में पहले पता करना चाहिए।

    3. Credit Score

    लोन प्राप्त करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण है. अधिकांश लोन लेने वाले लोगों को को 650 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है।

    4. KYC

     उधारकर्ता के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे वैध KYC दस्तावेज होने चाहिए।

    5. Bank Account

    लोन लेने वाले उधारकर्ता के नाम से एक बैंक खाता होना जरुरी है जो कि सक्रीय रूप से काम कर रहा हो।

    6. Loan Amount

    किसी भी व्यक्ति को कितना अधिकतम लोन अमाउंट प्राप्त होगा ये सब Income, Credit Score, Repayment Capacity जैसे फेक्टर्स पर निर्भर करेगा।

    7. Loan Purpose

    लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास लोन लेने का एक वैलिड रीज़न होना चाहिए, जैसे कि बिजनेस लोन, मेडिकल इमरजेंसी, हाउस रेनोवेशन आदि।

    बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए दस्तावेज: Documents

    यदि आप बिना पैन कार्ड के लोन ऐप से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे दस्तावेज़ हैं जिन्हें आपको प्रोवाइड करने की जरुरत होगी। यहां दस्तावेजों की एक सामान्य सूची दी गई है।

    1. Identity Proof

    लोन एप्लीकेशन के लिए आपको सरकार द्वारा जारी आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

    2. Address Proof

    आपको अपने रेसिडेंशियल एड्रेस का प्रूफ देना होगा, जैसे इलेक्ट्रिसिटी & वाटर बिल, रेंट अग्रीमेंट, या फिर बैंक पासबुक।

    3. Income Proof

    आपको अपनी सैलरी इनकम का प्रूफ देना होगा, जैसे कि आपकी सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या आईटीआर।

    4. Employment Proof

    आपको अपने रोजगार का प्रूफ देने के लिए, ये डाक्यूमेंट्स देने होंगे जैसे अपॉइंटमेंट लेटर, प्रमोशन लेटर आदि।

    5. Property Documents

    यदि आप लोन के लिए किसी प्रॉपर्टी को आधार बनाते है जैसे, गोल्ड, होम आदि तो आपको प्रॉपर्टी से संबंधित डाक्यूमेंट्स, जैसे प्रॉपर्टी पेपर्स, सेल अग्रीमेंट और हाउसिंग सोसाइटी से एनओसी आदि की आवश्यकता होगी।

    INSTANT LOAN WITHOUT PAN CARD APPLY ONLINE

    Loan app without PAN card

    अगर आप बिना PAN CARD के लोन लेना चाहते है तो आपको नीचे लिखे इन STEPS को फॉलो करके लोन के लिए Apply करना होगा।

    Step-1 सबसे पहले Google Play से Loan App डाउनलोड करके Install करें।

    Step-2 अब आप मोबाइल नंबर के जरिये OTP VERIFY करके SIGN UP करें।

    Step-3 अब आपको लोन के लिए अप्लाई करना है जिसमे अपने नाम, जन्म तिथि, पते एवं इनकम आदि की जानकारी भरें

    Step-4 इस स्टेप में आपको लोन के लिए मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स ऐप पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे

    Step-5 सभी डिटेल भरेने के बाद लोन प्रोवाइडर कम्पनी की तरफ से आपके लोन का अप्रूवल होगा जिसके बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा।

    बिना पैन कार्ड के 1000-5000 Loan देने वाले ऐप List

    Loan app without PAN card

    पैन कार्ड के बिना लोन पाने के लिए आपको बड़ी कठिनाई झेलनी पड़ती है या फिर आपको जितना अमाउंट लोन के लिए चैये उतना नहीं मिलेगा लेकिन बिना पैन कार्ड के कई ऐसे Loan App है जो आपको कुछ स्माल अमाउंट लोन के लिए दे सकते है। ऐप के माध्यम से आप आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते है. नीचे कुछ ऐसे ही लोन ऐप्स की लिस्ट है जो कि बिना पैन कार्ड के आपको स्माल अमाउंट पर लोन दे देंगे।

    बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए Interest Rate

    Loan app without PAN card

    पैन कार्ड के बिना लोन पाने के लिए डिजिटली बहुत से लोन ऐप मौजूद है लेकिन सभी ऑनलाइन ऐप्स अपने नियम और शर्तों के हिसाब से इंटरेस्ट रेट तय करते है। कुछ लोन ऐप के इंटरेस्ट रेट बहुत हाई होते है लेकिन आमतौर पर 1% से लेकर 50 % से अधिक तक चार्ज कर सकते है।

    पैन कार्ड के बिना लोन प्राप्त करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है. ज्यादातर लोन प्रोवाइडर और लोन एप्लीकेशन को लोन लेने वाले की पहचान और उनके फिनांशियल रिकॉर्ड को ट्रैक करने के लिए पैन कार्ड की मांग करते है। हालांकि, कुछ लोन ऐप पैन कार्ड के बिना भी लोगों को आईडी प्रूफ और नौकरी से जुड़े डाक्यूमेंट्स के आधार पर लोन देते है।

    पैन कार्ड के बिना लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लोन देने वाले ऐप्स के नियमों और शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ लेना चाहिए और उनकी तुलना आपस में करनी चाहिए. लोन लेने वाले व्यक्ति को वही उधार लेना चाहिए जिसको वह चूका पाने में समर्थ हो। 

    बिना पैन कार्ड के लोन लेने के नुक्सान 

    पैन कार्ड के बिना लोन लेने के कई नुकसान हैं जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:

    1. हाई इंटरेस्ट रेट

    यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो देने वाले प्रोवाइडर्स आपको हाई रिस्क कस्टमर मानेंगे और लोन के बदले में आपसे हाई इंटरेस्ट रेट वसूल सकते है.

    2. लिमिटेड लोन अमाउंट

    पैन कार्ड के बिना लोन लेने पर आपको बहुत ही कम अमाउंट में लोन प्राप्त हो सकता है इसका मतलब आपको अपनी जरूरत की पूरी रकम नहीं मिल पाएगी

    3. लोन अप्रूवल न मिलना

    लोन प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट होता है इसलिए पैन कार्ड के बिना आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

    इन्हें भी पढ़ें।

    1. Instant Personal Loan Apps in India

    2. e-Pan Card

    3. Fake loan app list

    4. 70+ Best RBI Approved Loan Apps In India

    FAQ 

    1. क्या बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन मिलेगा।

    कुछ विशेष परिस्तिथियों में बिना सैलरी स्लिप के लोन लिया जा सकता है, जैसे अगर आप कहीं नौकरी नहीं कर रहे और एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे है या फिर आपका खुद का बिज़नेस है इसके अलावा यदि काम के बदले आपको इनकम काश के रूप में प्राप्त होती है इस परिस्तिथि में आपको सैलरी स्लिप के बिना लोन मिल सकता है.

    2. बिना PAN Card के SBI Personal Loan मिलेगा? 

    बिना PAN Card के SBI बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना मुश्किल है क्योंकि पैन कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट्स है जिसके आधार पर CIBIL एजेंसिया आपके द्वारा लिए गए लोन का रिकॉर्ड रखती है और इसी के आधार पर आपका फिनांशियल ट्रस्ट तय किया जाता  है.

    Last Updated on 6 months

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal