loanpandit

PAYTM SE LOAN Kaise Le: Apply Personal Loan From PAYTM

PAYTM SE LOAN

Check Your Eligibility​

    अपनी पैसों से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कभी ना कभी हर किसी को लोन की जरूरत पड़ती है। क्या आपको भी कभी ऐसी जरुरत पड़ी है या फिर आप अपनी जरुरत के लिए Personal Loan लेना चाहते है। Paytm Personal Loan App आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए मौजूद है।

    आपकी लोन की जरुरत को पूरा करने के लिए आज हम आपको PAYTM SE LOAN KAISE LE, पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे और पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता और डाक्यूमेंट्स क्या है इन मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देंगे।  

    PAYTM SE LOAN KAISE LE

    PAYTM SE PERSONAL LOAN लेने के लिए आपको PAYTM APP का इस्तेमाल करना होगा। इसके द्वारा आप ऑनलाइन कुछ मिनटों में लोन पा सकते है।

    लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको APP में Registration करना होगा जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी पड़ेगी, अपने KYC Documents को अपलोड करना होगा जिसके बाद आपकी इलिजिबिलिटी चेक की जाएगी।

    सभी क्राइटेरिया पूरा हो जाने पर आपको लोन के लिए अप्रूवल मिलेगा। अप्रूवल मिलने के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

    PAYTM से आप 2 लाख रूपये तक का Personal Loan ले सकते है।

    PAYTM क्या है?

    Digital Payments के लिए पेटीएम एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा QR Code को Scan करके आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप में कई सारे पेमेंट फीचर है जैसे Bank Account Link, Credit & Debit Cards Transactions, Net Banking & UPI Payments

    PAYTM Se Personal LOAN : Steps by Step Process

    PAYTM SE PERSONAL LOAN अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है और कोई भी आसानी से अपने KYC डिटेल को पूरा कारके लोन के लिए अप्लाई कर सकता है नीचे आपको लोन अप्लाई करने के बारे में स्टेप वाइज स्टेप जानकारी दी गई है।

    Step-1 

    सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PAYTM ऐप को डाउनलोड करना होगा और उस पर अपनी अकाउंट क्रिएट करके एक्टिव करना होगा।

    Step-2 

    अब आपको अपने PAYTM ऐप में नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करके Loans & Credit Cards की कैटेगरी में जाना होगा

    Step-3 

    इस स्टेप में Loans & Credit Cards के आप्शन पर जाने के बाद आपको Personal Loan के आप्शन पर क्लिक करेक अगले स्टेप में जाना होगा।

    Step- 4 

    इस स्टेप में आपको दिखाई देगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है जिसके बाद आपको नीचे Get It Now का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

    Step-5 

    इस स्टेप पर आपको अपनी बेसिक डिटेल भरने का आप्शन मिलेगा जहाँ जैसे कि आपके पैन कार्ड की डिटेल और ईमेल की डिटेल फिल कर आपको आगे Proceed करके आगे बढ़ना होगा।

    Step-6 

    अब आपको अपने व्यवसाय या नौकरी की डिटेल भरनी होगी जिसमे आपको सैलरी पर्सन, कंपनी नेम, साल की इनकम और लोन का पर्पस आदि की जानकारी भरनी होगी. यह सब जानकारी भरने के बाद आपको नीचे Confirm के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

    Step-7 

    इस स्टेप में आपको आपे एलिजिबिलिटी और सिबिल स्कोर के आधार पर लोन अमाउंट दिखाई देगा। जितना अमाउंट आपको दिखाई देगा आप उतना ही पर्सनल लोन पेटीएम से ले पाएंगे। इस स्टेप में लोन अमाउंट के साथ आप को कई तरह के EMI आप्शन भी दिखाई देंगे।

    लोन टेन्योर भी 6 महीने से शुरू होकर 12 महीने तक चुनने का आप्शन मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन विकल्पों का चुनाव करेंगे और Continue with Loan Amount बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

    Step-8 

    इस स्टेप में आपको अपनी KYC डिटेल भरनी होगी, KYC वैरिफिकेशन पूरी करने के लिए आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी जीको अपलोड करने के लिए आपको Take a Selfie Now के बटन पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा।

    Step-9

    इस स्टेप में आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगी जाएगी। आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, IFSC Code अदि की डिटेल भरकर Submit बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

    Step-10 

    जब आप पिछले स्टेप को पूरा फिल कर लेंगे तो अब आपके बैंक अकाउंट में सीधे पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाएंगे जिसका उपयोग आप अपने जरुरी काम के लिए कर पाएंगे।

    PAYTM SE LOAN लेने के लिए Eligibility: योग्यता

    अगर आप PAYTM SE LOAN लेना चाहते है तो आपको नीचे लिखी गई कुछ एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।

    • लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से आधिक होनी चाहिए
    • इंडियन सिटिजन होना चाहिए
    • एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधारकार्ड, पैनकार्ड
    • एक एड्रेस प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि
    • इनकम प्रूफ जैसे कि सैलरी स्लिप या अकाउंट स्टेटमेंट
    • मिनिमम इनकम 12000 से अधिक      
    • एक अच्छा सिबिल रिकॉर्ड

    PAYTM SE LOAN लेने के लिए जरुरी दस्तावेज: Documents

    PAYTM SE LOAN
    • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड
    • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, डीएल, वोटरकार्ड
    • सैलरी स्लिप पीडीएफ
    • बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ

    PAYTM SE LOAN लेने पर INTEREST RATE कितना लगता है?

    मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेना एक आसान साधन होता है लेकिन इस तरह के लोन ऐप से लोन लेने पर बैंकों के मुकाबले हमेशा ही ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगता है। लेकिन आपको जरुरत के समय इस तरह के लोन के लिए अप्लाई करना पड़ सकता है।

    PAYTM आपको 6 और 12 महीने के हिसाब से EMI पे करने का आप्शन प्रोवाइड करता है जिसमे 6 महीने का टेन्योर पर आप पर 3% से 27% तक का इंटरेस्ट रेट लग सकता है और 12 महीने का टेन्योर पर आप पर 3% से 26% तक का इंटरेस्ट रेट लग सकता है। आपका इंटरेस्ट रेट आपके सिबिल स्कोर और आपको मिले लोन अमाउंट के आधार पर ही तय होगा।

    PAYTM SE LOAN लेने के बाद EMI kaise Repay करें

    अगर आपने PAYTM से PERSONAL LOAN लिया है तो आपको लोन की EMI वापस चुकाने के लिए ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

    Step-1

    सबसे पहले आपको अपने PAYTM ऐप में लॉग इन करना होगा।

    Step-2

    इसके बाद आपको Recharges & Bill Payments के आप्शन में जाकर VIew More के बटन पर क्लिक करना होगा और Pay Loan के आप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा।

    Step-3

    इस स्टेप में आपको अपने लोन प्रोवाइडर का चुनाव करना होगा जैसे कि आपने अगर PAYTM से लोन लिया है तो आपको लोन प्रोवाइडर के रूप में PAYTM को चुनना होगा।

    Step-4

    इसके बाद आपको लोन अकाउंट नंबर और बाकी की जानकारी भरनी होगी और नेक्स्ट स्टेप पर जाना होगा।

    Step-5

    इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट का चुनाव करने का आप्शन दिया जाएगा जिसके द्वारा आप अपनी EMI को भरेंगे आपको अपनी सभी डिटेल को एक बार रिव्यु और चेक कर लेना है और आगे बढ़ना होगा।

    Step-6

    जब आप पेमेंट कर लेंगे तो आपके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन ईमेल आईडी का मैसेज आएगा इस तरह आपकी EMI की पेमेंट पूरी होगी।

    PAYTM SE LOAN लेते समय किन बातों का ध्यान रखन चाहिए?

    PAYTM SE LOAN

    जरुरत के समय जब आपको पैसे की जरुरत हो तो आपको PAYTM SE LOAN लेना पड़ सकता है लेकिन इससे लोन लेते हुए भी उपभोक्ता कई तरह की गलतियां करते है इसलिए नीचे कुछ बिन्दुओं में हम आपको बताने जा रहे है कि PAYTM SE LOAN से लोन लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    1. इंटरेस्ट रेट (Interest Rate)

    लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको PAYTM द्वारा वसूल की जाने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होनी चाहिए आमतौर पर इस तरह के सभी मोबाइल ऐप ग्राहकों से ज्यादा इंटरेस्ट रेट वसूलते है। हो सकता है अगर आप अन्य किसी और प्लेटफार्म से लोन ले तो उसकी ब्याज दरें आपको कम मिले इसलिए इनकी तुलना करना एक अच्छा विचार है।

    2. रीपेमेंट टेन्योर (Repayment Tenure)

    आपको लोन की EMI पेमेंट पूरी करने के लिए रीपेमेंट टेन्योर को भी अच्छे से समझ लेना चाहिए क्योंकि आपके महीनों के हिसाब से आपके इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस में फर्क आता है और आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि EMI भरते समय आपको किसी तरह कि कोई भी दिक्कत ना आये. आपको यह जानना चाहिए कि लोन कि EMI लेट होने पर लेट पेमेंट चार्ज कितना लग सकता है।

    3. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)

    जब आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो सभी तरह के लोन के लिए अलग-अलग योग्यता होती है लोन अप्लाई करने से पहले आपको इस बात को जांच लेना चाहिए।      

    4. लोन अमाउंट (Loan Amount)

    PAYTM SE LOAN लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको जितने भी लोन की जरुरत हो उतना ही पैसा लेना चाहिए. यदि आप अपनी जरुरत से ज्यादा लोन अमाउंट लेते है तो उसे भरने में आपको समस्या आ सकती है. और आप मुश्किल में आ सकते है।

    5. हिडन चार्जेज (Hidden Charges)

    लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी और टर्म्स एंड सर्विसेज को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए ताकि किसी भी तरह के हिडन चार्जेज अगर लोन ऐप वसूलता है तो उसकी जानकारी आपको पता लग जाए. ऐसा करके आप फिजूल की चार्ज पे करने से बाख सकते है।

    6. क्रेडिट स्कोर (Credit Score)

    लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) को चेक कर लेना चाहिए, सिबिल स्कोर आपके लोन अप्रूवल के लिए बड़ी मुख्य भूमिका निभाता है, अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम रहता है तो आपको या तो लोन नहीं मिलेगा और यदि लोन मिल भी गया तो उस पर आपके ऊपर हाई इंटरेस्ट रेट लगेगा।

    7. कस्टमर सर्विस (Customer Service)

    जिस भी लोन ऐप के द्वारा आप लोन ले रहे है फिर चाहे वह PAYTM ही क्यों न हो आपको उसके कस्टमर केयर सर्विस के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि आप लोन लेने के बाद किसी समस्या का सामना कर रहे है और आपको कस्टमर सर्विस के द्वारा कोई भी सहायता नहीं की जा रही इस तरह आप बुरी तरह परेशां हो सकते है।

    PAYTM CUSTOMER CARE NUMBER Par Complaint

    जब आप किसी भी लोन प्लेटफार्म से लोन लेते है तो उस दौरान आपको अपने डाक्यूमेंट्स, लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट और लेट पेमेंट आदि से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पद सकता है इसलिए आपको PAYTM CUSTOMER CARE NUMBER 0120- 44 564 56 पर कल करके अपनी कम्प्लेंट दर्ज करा सकते है। 

    CONCLUSION

    पर्सनल लोन लेने के लिए PAYTM एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि यहाँ पर आपको अपनी जरुरत के हिसाब से बहुत ही आसान स्टेप्स को पूरा करके लोन मिल जाता है। PAYTM SE LOAN लेने पर आपको EMI चुकाने के लिए कई तरह के आप्शन मिलते है और पेपरलेस  तरीकें से आप यहाँ लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।  

    PAYTM आज के समय में लोगों की जरुरत बन गया है और इसने यूजर के बीच में अपनी आची पहचान बनायी है साथ ही यह इस्तेमाल करना भी सुरक्षित है. लेकिन अगर आप PAYTM SE LOAN ले रहे है तो आपको अपने बजट, अपनी जरूरतों और बेहतर विकल्प का ध्यान रखते हुए ही लोन लेना चाहिए ताकि लोन कि किश्तों को वापस चुकाने में आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    इन Articles को भी पढ़ें।

    1. How to Increase CIBIL Score 600 to 750

    2. 10 Instant Personal Loan Apps in India

    3. 500+ Fake loan app list 

    FAQ 

    1. Paytm Postpaid से लोन कैसे ले? 

    Paytm Postpaid से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Paytm ऐप में जाना होगा और Paytm Postpaid के आप्शन को खोज कर वहां प्री अप्रूव अमाउंट चेक करना होगा उसके बाद आपको अपने PAN, Aadhar Documents की e-KYC करनी होगी. लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपके खाते मे अमाउंट क्रेडिट हो जएगा।

    2. Paytm से 20,000 Loan कैसे ले? 

    Paytm से 20,000 का लोन लेने के लिए या तो आपको पर्सनल लोन या फिर Paytm Postpaid आप्शन का चुनाव करना होगा दोनों में से किसी भी तरीके से लोन ले सकते है।  

    3. Paytm से Instant Loan कैसे ले सकते है।

    अगर आप Paytm से तुरंत लोन लेना कहते ह तो आप Paytm Postpaid का यूज़ कर के Rs.10000 तक का लोन पा सकते है।

    4. Paytm से Loan लेने के लिए क्या कोई सिक्योरिटी देना होता है?

    जी नही आपको पेटम से लोन लेने के लिए कोई भी सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।

    Last Updated on 1 year

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal