नया घर खरीदना हर किसी का सपना होता है! क्या आप भी नया घर खरीदने के लिए होम लोन की तलाश में है। आपकी वित्तीय जरुरत का समाधान करने के लिए Navi Home Loan एक बेहतरीन विकल्प है जिसके जरिये आप 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है। अगर बैंक से लोन का आवेदन करने के बाद भी आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो Navi Loan App के जरिये आप अपनी जरुरत के अनुसार Home Loan के आलावा कई प्रकार के लोन भी ले सकते है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको नवी होम लोन दिलवाने में मदद करेंगे और आपको बताएँगे कि होम लोन लेने के लिए आपको किन स्टेप्स को अपनाना पड़ेगा। नवी से होम लोन के लिए क्या योग्यता और दस्तावेजों की जरुरत होगी। हमारे इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े जिसके बाद आप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएँगे।
Navi Loan App क्या है?
नवी ऐप एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जो जरुरतमंदों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। बैंक और एनबीएफसी संगठन लोगों की आर्थिक जरूरतों के लिए कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करते है। वर्तमान में एनबीएफसी कंपनियां लोन से जुड़ी सेवाओं में बड़ी तेजी से उभरकर सामने आई है। नवी ऐप भी इन्ही वित्तीय कंपनियों में से एक है जिसने बड़ी संख्यां में लोगों को पर्सनल लोन, होम लोन, इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं दी है।
यह ऐप आरबीआई के द्वारा अप्रूव है। इसलिए कोई भी व्यक्ति आसानी से Navi Loan के लिए बिना चिंता के आसानी से आवेदन कर सकता है। लोन आवेदन प्रक्रिया बड़ी सरल है। इमरजेंसी में धन प्राप्त करने के लिए Navi App बहुत ही अच्छा विकल्प है।
Navi Home Loan की क्या विशेषताएं हैं ?
नवी होम लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है इनके आधार पर आप अपने लिए लोन लेने का निर्णय कर सकते है।
1. कम ब्याज दरें – होम लोन की ब्याज दरें न्यूनतम 8.55% वार्षिक से शुरू होती है।
2. किश्त के कई विकल्प – किश्तों को अपने अनुसार कितने भी महीनों में कन्वर्ट करा सकते है।
3. 5 करोड़ तक का लोन – आपकी योग्यता की अनुसार अधिकतम लोन की तय राशि।
4. लोन चुकाने के लिए लम्बी अवधि – लोन कि किश्त चुकाने के लिए 30 वर्षों का समय।
5. 100 % पेपर लेस कार्यवाही – बिना कागजी कार्यवाही के डिजिटल KYC के द्वारा लोन।
6. आवेदन का तुरंत अप्रूवल – आवेदन के कुछ ही समय बाद लोन का अप्रूवल मिलना।
7. जीरो प्रोसेसिंग फीस – अन्य लोन विकल्पों के विपरीत प्रोसेसिंग फीस से छुटकारा।
8. जीरो फॉर क्लोजर चार्ज – समय से पहले लोन बंद करवाने पर भी कोई चार्ज नहीं।
9. प्रोपर्टी कीमत का 90% लोन – खरीदे जाने वाली प्रॉपर्टी की कीमत का 90% लोन उपलब्ध।
10. किश्त पेमेंट के लिए कई विकल्प – किश्तों का पेमेंट करने के लिए मोबाइल-नेट बैंकिंग और कैश पेमेंट के विकल्प।
नवी होम लोन कैसे लें (How to Apply for Navi Home Loan?)
नवी के द्वारा होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताये गए इन आसान निर्देशों का पालन करना होगा।
Step-1 गूगल प्लेस्टोर से Navi Loan App इनस्टॉल करें मोबाइल नंबर के द्वारा साईनअप करें।
Step-2 होम लोन के लिए कितना पैसा चाहिए वह अमाउंट भरें।
Step-3 बेसिक डिटेल भरें जिसमे नाम, जन्म तिथि, मेल आईडी और पैन कार्ड की जानकारी दें।
Step-4 एम्प्लॉयमेंट डिटेल भरें जिसमे एम्प्लॉयमेंट टाइप, कंपनी का नाम, महीने की सैलरी की जानकारी दे।
Step-5 प्रॉपर्टी डिटेल भरें जिसमे राज्य, प्रॉपर्टी का प्रकार उसका नाम और प्रोपर्टी की कीमत भरें।
Step-6 नवी ऐप को आपके फ़ोन के एक्सेस की पेर्मिशन दें।
Step-7 इनकम वेरिफिकेशन के लिए OTP, नेट बैंकिंग और बैंक स्टेटमेंट में से किसी एक विकल्प को चुने।
Step-8 अगर OTP विकल्प चुना है तो अपने बैंक ऐप का यूजर नेम और पासवर्ड दाल कर सबमिट करें।
Step-9 आपका आवेदन पूरा हो जाएगा लोन अप्रूवल का इंतजार करें।
Step-10 अप्रूवल मिलने की बाद ऑफर की गयी लोन राशि और शर्तों को समझ ले।
Step-11 सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में आ जाएगा।
Navi Home Loan के लिए जरुरी दस्तावेज
किसी भी लोन को लेने के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की मांग की जाती है Navi Loan लेने के लिए आपके पास यह मुख्य दस्तावेज होना जरुरी है।
- आईडी प्रूफ – आपकी व्यक्तिगत और निवास स्थान की जानकारी एक लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरुरी।
- बैंक डिटेल – व्यक्ति की आय का निर्धारण करने और बैंक में लोन का पैसा भेजने के लिए बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट जरुरी।
- प्रॉपर्टी की डिटेल – लोन आवेदन करते समय आपको प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी भरनी होगी जिसके लिए यह दस्तावेज जरुरी है।
Navi Home Loan के लिए जरुरी योग्यता
लोन लेने के लिए वित्तीय कंपनियों द्वारा काई प्रकार की योग्यताएं निर्धारित की जाती है इसलिए आवेदन के समय आपके पास यह योग्यताएं जरुरी है,
- आवेदक को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जिस प्रॉपर्टी के लिए लोन ले रहे है वह विवादित ना हो।
- प्रॉपर्टी केवल शहरी क्षेत्र में हो तभी अप्रूवल मिलेगा।
- आवेदक के पास आय का एक अच्छा स्त्रोत हो।
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
होम लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
- Navi Loan App बहुत ही अच्छी ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध करता है फिर भी आपको अपने स्तर पर विभिन लोन विकल्पों के ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए।
- होम लोन लेते समय जल्दबाजी ना करे ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा आसानी से कम समय में लोन मिल जाता है इसलिए लोन की शर्तों को समझना ना भूलें।
- होम लोन एक लम्बी अवधि के लिए लिया जाता है इसलिए लोन अवधि का चुनाव करते समय भविष्य के अनुसार अपनी इनकम के आधार पर फैसला ले।
- आवेदन करने से पहले अपनी संतुष्टि के लिए होम लोन ऐप से संबंधित रिव्यु को देख ले।
- अगर आपने किसी संपत्ति को गिरवी रखकर लोन लिया है तो आपनी EMI समय पर चुकाते रहे। अगर आप लगातार किश्त चुकाने में असफल होते है तो फाइनेंस कंपनी आपकी संपत्ति बेचकर पैसा वसूल कर सकता है।
- ऐसा होम लोन चुने जिसमे लोन अवधि से पहले एक साथ पैसा चुकाने का विकल्प मौजूद हो ताकि समय से पहले लोन बंद कर सके।
NAVI Home Loan Calculator
Calculate your Home Loan EMI
निष्कर्ष
अपने सपनों का घर खरीदने के लिए आप होम लोन ले सकते है जिसके लिए आपके पास Navi Home Loan के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। Navi Loan App अपने उपभोक्ताओं को बहुत ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से वित्तीय मदद करता है।
इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति पर्सनल लोन, होम लोन, इंश्योरेंश जैसी वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकता है। नवी होम लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप्स को अपनाना होगा।
लोन आवेदन करते समय आपको लीच जरुरी योग्यताओं और दस्तावेजों की पात्रता को पूरा करना होगा। होम लोन हर व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण फैसला होता है इसलिए पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही आपको अपने लिए सबसे अच्छा लोन विकल्प का चुनाव करना चाहिए।
FAQ – Navi Home Loan से जुड़े प्रश्न
Q.1 क्या नवी से होम लोन लेना सुरक्षित है?
नवी ऐप से होम लोन लेना बिलकुल सुरक्षित है अगर आप उसकी शर्तों से सहमत होकर समय से अपनी किश्तों की पेमेंट चुकाते है। इस परिस्तिथि में आपको Navi Loan App की तरफ से कोई भी समस्या नहीं होगी। यह एक RBI द्वारा अप्रूव एनबीएफसी है जो लोगों को Personal Loan, Home Loan, और कई अन्य प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है। इसलिए आप इसके माध्यम से बेझिजक होकर लोन ले सकते है।
Q.2 नवी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
Navi Loan Interest Rate लोन लेने वाले व्यक्ति की वित्तीय प्रोफाइल के आधार पर तय किया जा सकता है। सभी एनबीएफसी लोन कंपनिया अलग-अलग ब्याज दरें तय करने के लिए स्वतंत्र है। नवी ऐप के द्वारा विभिन्न वित्तीय सुविधाओं के तौर पर 5 करोड़ रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है इसलिए इसकी ब्याज दरें 8.55% से शुरू होकर 45% वार्षिक तक हो सकती है।
Q.3 नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है।
Navi Personal Loan की ब्याज दरें विभिन्न आवेदकों के लिए विभिन्न हो सकती है। आवेदक की आय, सिबिल और लोन अमाउंट पर इस दर का निर्धारण किया जा सकता है। नवी पर्सनल लोन के तहत 20 लाख तक का लोन देता है जिसमे इसकी ब्याज दरें 9।5% वार्षिक से शुरू होकर 45% वार्षिक तक हो सकती है।
Q.4 क्या मैं नवी लोन जल्दी चुका सकता हूं?
नवी अपने उपभोगताओं को यह विकल्प उपलब्ध करवाता है कि आप समय से पहले ही अपनी पूरी लोन किश्त चूका दे। ऐसा करने से आप आसानी से किश्तों के ऊपर लगने वाले ब्याज से बाख सकते है। साथ ही लोन पूरा हो जाने पर आप कोई अन्य लोन लेने के लिए स्वतंत्र हो जाते है।
Q.5 क्या प्रॉपर्टी लेने के लिए 100% लोन अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है?
नहीं कोई भी वित्तीय कंपनी प्रॉपर्टी लेने के लिए 100 % लोन अमाउंट सन्क्तिओन नहीं कर सकती सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला किया किया जाता है। ज्यादातर वित्तीय कम्पनियां केवल 70% से 90 % लोन अमाउंट ही किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए संक्षण कर सकती है।
Last Updated on 1 year