फर्जी सिम कार्ड के इस्तेमाल से कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है ऑनलाइन फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैकमेलिंग और आतंकी हमलों को अंजाम देना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
सरकार ने Aadhar and Mobile Linking के जरिये इस समस्या का सामाधान निकाला है. देश एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब Link Mobile Number to Aadhar Card Online अनिवार्य हो गया है।
अगर आप भी अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक (Aadhar Card Link With Mobile Number) करना चाहते है तो आपक नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Link Mobile Number to Aadhar Card Online: Steps
- Step-1 UIDAI की Official Website पर जाए।
- Step-2 Aadhar Service Section में जाकर Verify Aadhar को Select करें।
- Step-3 अपना Aadhar Number और Captcha Detail भरे और Proceed and Verify Aadhaar पर Click करें।
- Step-4 अपने Aadhar and Registered Mobile Number की Detail देखें।
- Step-5 अब नीचे Go To Dashboard Button पर और Click करें।
- Step-6 Welcome to My AADHAR Page पर Book An Appointment पर Click करें।
- Step-7 नीचे की तरफ UIDAI Run Aadhar Seva Kendra और Registrar Run Aadhaar Seva Kendra में से किसी एक आप्शन को चुने।
- Step-8 दोनों में से किसी एक चुनाव करने के बाद अब किसी एक Aadhar Seva Kendra को चुने और Proceed to Book Appointment के बटन पर क्लिक करें।
- Step-9 अब Aadhar Update option को चुने और Mobile Number एवं Captcha की जानकारी भरकर OTP Generate करें।
- Step-10 OTP Verify करें।
- Step-11 अब अपने Aadhar Number, Name On Aadhar, Application Verification Type, State, City, Aadhar Sewa Kendra की Detail भरकर Next Button पर क्लिक करें।
- Step-12 Personal Detail में Mobile Number Update करने के लिए New Mobile Number के पर Tick करें और नीचे Email Id Fill करें।
- Step-13 Select Date & Appointment के पेज पर पसंदीदा Date Time को चुने।
- Step-14 अब Submit के Option पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करें।
- Step-15 अब आपके फोन पर Appointment Shedule का Mssage आ जाएगा।
Link Mobile Number to Aadhar Card Offline: Steps
- Step-1 UIDAI की Official Website पर जाए।
- Step-2 Aadhar Service Section में जाकर Verify Aadhar को Select करें।
- Step-3 अपना Aadhar Number और Captcha Detail भरे और Proceed and Verify Aadhaar पर Click करें
- Step-4 अपने Aadhar and Registered Mobile Number की Detail देखें।
- Step-5 अब नीचे Go To Dashboard Button पर Click करें।
- Step-6 Welcome to My AADHAR Page पर Locate Enrollment Center पर Click करें।
- Step-7 अपने नजदीकी Enrollment Center का पता लागाने के लिए दिए गए इन तीन आप्शन State, Postal(PIN) Code, Search Box में से किसी एक को चुने।
- Step-8 सभी डिटेल भरने के बाद Locate a Center Button
- Step-9 लिस्ट में दिए गए Enrollment Center पर जाकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराये।
Aadhar Link With Mobile by India Post Service
- Step-1 India Post Service Request Website पर जाए।
- Step-2 अब अपना Name, Address, Email Address, Mobile Number की जानकारी भरे।
- Step-3 अब Select Service Box में IPPB- Aadhar Service को चुने और उसके नीचे Box में UIDAI- Mobile/Email to Aadhar Linking/Update को चुने।
- Step-4 अब OTP Request पर क्लिक करें जिसके बाद मोबाइल पर आये OTP को Verify करें और Confirm Service Request के बटन पर क्लिक करें।
- Step-5 नीचे दिए गए Request Ref. Number को अपने पास संभाल कर रख ले।
इन्हें भी पढ़ें।
- Aadhar Card Se CIBIL Score Check कैसे करें
- Aadhar card download by name and date of birth in Hindi
- आधारकार्ड से 5000 ka Loan Kaise Le
Conclusion
देश और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए Link Mobile Number to Aadhar Card Online करना अनिवार्य हो गया है। यह कदम आपराधिक गतिविधियों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैकमेलिंग और आतंकवादी हमलों को रोकने में मदद करेगा, जो अक्सर नकली सिम कार्ड का उपयोग करके किए जाते हैं।
यह लेख में आपको मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड से जोड़ने के लिए तीन तरीके (Method) बताये गये है, जिसमें एक Offline Method, Online Method ओर India Post Services का उपयोग करने के Method शामिल है।
हर एक तरेएकेन के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करन होगा। इन Steps को अपनाकर आप आसानी से link Aadhar With Mobile Number process पूरा कर पाएंगे।
FAQ
1. मैं अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ूं?
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी Aadhar Enrollment Center जाना होगा. वहां पर जाकर आपको अपने Biometric को वेरीफाई करवाना होगा जब आप यह करवा लेंगे तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड एक साथ जुड़ जाएगा।
2. क्या मैं अपने आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता हूँ?
मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है यह सिर्फ Aadhar Enrollment Center पर जाकर ही अपडेट हो सकता है।
3. मुझे Aadhar Registered Mobile Number पर ओटीपी क्यों नहीं मिल रहा है?
कई बार आप अपने आधार द्वारा कई सेवाओं के लिए e-KYC आदि के लिए इसका इस्तेमाल करते है तो आपको OTP Received नहीं होता है इसका सबसे मुख्य कारण यह होता है कि आपका मोबाइल आधार से लिंक नहीं है।
4. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना समय लगता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में ज्यादातर 15 दिनों का समय लगता है और अपडेट होने के बाद आपको इसकी जानकारी आपके Registered Mobile Number पर आ जाती है लेकिन कभी-कभी कुछ विशेष कारणों की वजह से ज्यादा समय भी लग सकता है।
5. आधार को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करने पर क्या होगा?
अगर आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करवाते है तो आप आधार कार्ड के फायदे नहीं उठा सकते. इसके जरिये कई सारे ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते है साथ ही इसके द्वारा कई ऑनलाइन आवेदन की e-KYC OTP के जरिये होती है। इसलिए आपको LINK ना करने से OTP रिसीव नहीं होगा।
Last Updated on 1 year