पैसों की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा लोन लेना एक सामान्य सी बात है। फाइनेंस कम्पनियां हमारी इसी जरुरत को पूरा करने में सिबिल स्कोर का इस्तेमाल करती है। क्या आप भी बिना सिबिल के लोन लेना चाहते है तो आज हमने अपने आर्टिकल में Instant Loan Without CIBIL Score के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस आर्टिकल में हमने बिना सिबिल के लोन लेने के लिए ऐसे 7 तरीकें बताये है जिनके जरिये आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
How to get Instant Loan Without CIBIL in 7 Ways?
अगर आपने किसी फाइनेंस कंपनी से बिना सिबिल के लोन लिया है तो इस तरह के लोन कुछ विशेष शर्तों पर दिए जाते है। लेकिन बिना सिबिल पर लोन (Instant Loan Without CIBIL Score) लेने पर आपको कई तरह की नुक्सान भी हो सकते जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
1. संपत्ति को गिरवी रखकर
बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों द्वारा अच्छे सिबिल स्कोर पर अन-सिक्योर लोन देना आसान होता है लेकिन अगर आप बिना सिबिल स्कोर के लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको फाइनेंस कम्पनियां सिक्योर्ड लोन देगी। इस प्रकार के लोन में आपको अपनी प्रॉपर्टी या अन्य संपत्ति को कोलैटरल की तरह इस्तेमाल करना होगा। संपत्ति को गिरवी रखकर लोन लेने पर आपके ऊपर ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगता है।
2. जॉइंट प्रोफाइल पर लोन
बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को अपना सहभागी बना सकते है जिसका क्रेडिट रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा हो। बैंक और फाइनेंस कम्पनियों के द्वारा लोन के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को जॉइंट प्रोफाइल लोन के नियमों के अनुसार लोन मिलेगा। अगर लोन अमाउंट चुकाने में कोई समस्या आती है तो उसका सारा दायित्व जॉइंट लोन वाले सभी आवेदकों पर होगा।
3. ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन लेना
सिबिल स्कोर अच्छा रहने पर कई फाइनेंस कम्पनियां आपको अच्छे क्रेडिट स्कोर पर लोन देती है लेकिन अगर आप बिना सिबिल स्कोर के लोन लेना चाहते है तो आपको ऐसे फाइनेंस और बैंकिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा जो बिना सिबिल स्कोर वाले आवेदक को भी लोन देती हो। इस प्रकार के लोन लेने पर आप साधारण से ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन प्राप्त करेंगे।
4. गारंटर के अप्रूवल पर लोन
अगर आपका सिबिल स्कोर नहीं है और आप ऊपर बताये गए विकल्पों का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे है तो आप गारंटर के द्वारा भी लोन प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार, मित्र आदि को बैंक के अंदर गारंटर बनाना पड़ेगा। अगर फाइनेंसियल कम्पनियां गारंटर की प्रोफाइल से सहमत होती है तो आपको बिना सिबिल स्कोर पर भी लोन प्राप्त हो सकता है।
5. ज्यादा सैलरी पर लोन
लोन लेने के लिए एक स्थिर आय होना एक बहुत ही जरुरी योग्यता मानी जाती है। ज्यादातर लोन एक औसत आय और सिबिल स्कोर के कॉम्बिनेशन के आधार पर अप्रूव किये जाते है। लेकिन अगर आपका सिबिल रिकॉर्ड नहीं है तो आप ज्यादा सैलरी होने पर लोन प्रप्प्त कर सकते है। बैंक और फाइनेंस कम्पनियां लोन देने के लिए ऐसे ग्राहकों को चुन सकती है जिनकी एक बहुत ही अच्छी आय हो। क्योंकि फाइनेंस कंपनियां यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की किश्त चुकाने के योग्य है या नहीं।
6. लो-अमाउंट का लोन
सिबिल स्कोर ना होने पर बहुत से बैंक और फाइनेंस कंपनियां ज्यादा अमाउंट का लोन अप्रूव नहीं करती है. क्रेडिट हिस्ट्री ना होने के कारण ऐसा होता है ऐसे में आप इन फाइनेंस कंपनियों से लो-अमाउंट का लोन ले सकते है. जब आप समय से इस लोन को चूका देंगे तो आपकी क्रेडिट लिमिट भविष्य में और बढ़ जाएगी।
7. सिबिल रिपोर्ट पर NA-NH की मौजूदगी
अगर आपने पहले कभी भी लोन नहीं लिया है तो यह सिबिल रिकॉर्ड में आपकी नो क्रेडिट हिस्ट्री और जीरो क्रेडिट को दर्शाता है। अगर आपके पास लोन चुकाने की क्षमता है तो NA-NH की मौजूदगी के बावजूद भी आपको लोन दे सकता है। सिबिल पर इन जानकारी का लोन प्रोवाइडर कंपनियों पर नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं होता। लोन ना लेने की स्तिथि में इस तरह के इंडिकेटर आपकी प्रोफाइल में होते है।
Disadvantage of Instant Loan Without CIBIL (Hindi)
अगर आपने किसी फाइनेंस कंपनी से बिना सिबिल के लोन लिया है तो इस तरह के लोन कुछ विशेष शर्तों पर दिए जाते है। लेकिन बिना सिबिल पर लोन (Instant Loan Without CIBIL Score) लेने पर आपको कई तरह की नुक्सान भी हो सकते जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
1. ज्यादा इंटरेस्ट
बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने पर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट वसूला जाएगा. वित्तीय समस्यां की वजह से आपने बेशक लोन लिया हो लेकिन उसको चुकाते समय इस बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट के कारण आपको हर महीने साधारण EMI के मुकाबले ज्यादा EMI चुकानी पड़ सकती है।
2. असाधारण लोन शर्तें
लोन लेते समय हमेशा लोन कम्पनियों की निर्धारित शर्तों को समझना हमारे लिए जरुरी होता है लेकिन अगर आप बिना सिबिल के लोन लेने के लिए तैयार हो गए है तो हो सकता है आपको मजबूरन फाइनेंस कम्पनियों की ऐसी शर्तों को मानना पड़े जिसका असर आपकी लोन चुकाने की किश्त पर पड़ सकता है।
3. वित्तीय जोखिम
आमतौर पर ज्यादातर फाइनेंस कम्पनियां RBI द्वारा रजिस्टर होती है और लोन अप्रूव करते समय व्यक्ति की सिबिल स्कोर को बहुत अधिक महत्त्व देती है लेकिन बिना सिबिल के लोन लेने की तलाश में अगर आप किसी ऐसे फर्जी ऐप के चंगुल में आ जाते है जो आपकी बैंकिंग और पर्सनल इन्फोर्मेशन का गलत इस्तेमाल कर सकता है तो बिना जांचे ऐसे लोन लेना आपको वित्तीय नुक्सान पहुंचा सकता है।
4. गिरवी संपत्ति की हानि
अगर आपने बिना सिबिल स्कोर के ओनी किसी संपत्ति एक बदले में लोन प्राप्त किया है और लोन लेने की बाद आपको उसका अमाउंट पेमेंट करने में कोई परेशानी आ रहे है और लम्बे समय तक आप उनकी किश्त नहीं चुका पा रहे तो आपको अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है। बैंक और फाइनेंस कम्पनियां आपकी संपत्ति को बेचकर बाकी पैसे वसूल करेंगी।
Conclusion
Instant Loan Without CIBIL Score विषय पर कवर किये गए इस आर्टिकल में आपने जाना कि बिना सिबिल स्कोर के तुरंत लोन लेना असंभव है, लेकिन हमने आपको गुमराह ना करते हुये यह जानकारी बतायी की थोड़ा ज्यादा समय और अन्य विकल्पों के माध्यम से आप बिना सिबिल स्कोर के भी अपने लिए लोन प्राप्त कर सकते है।
बस आपको ऊपर बताये गए सभी विकल्पों को पूरा करने की योग्यता हो। अगर कोई ख़ास जरुरत नहीं है तो आप इस प्रकार के लोन ना ले क्योंकि इसमें आपका ज्यादा पैसा खर्च होने की संभावना है और धोखाधड़ी की भी कई संभावनाएं है। लेकिन अगर आपने किसी मजबूरी में इस प्रकार के लोन लेना चाहते है तो आप इसे लेते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतें।
FAQ
अगर मेरा सिबिल स्कोर नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
अगर आपका सिबिल स्कोर नहीं है तो आपको लोन तो मिल सकता है पर आपको इसके लिए ज्यादा इंटरेस्ट रेट और कई अन्य योग्याताओं को पूरा करने की जरूरत होती है. इस प्रकार के लोन साधारण लोन की तुलना में अधिक पेंचीदा होते है जिनकी कुछ विशेष शर्ते होती है।
अगर मेरा सिबिल स्कोर 500 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
अगर आपका सिबिल्स्कोर 500 या उससे कम है तो आपको पर्सनल लोन मिलना कठिन है क्योंकि फाइनेंस कम्पनियां और बैंक ऐसे ग्राहकों को पसंद करते है जिनका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होता है।
सिबिल स्कोर क्या है?
बिना सिबिल स्कोर के तुरंत लोन पाने से पहले आप यह जाने कि सिबिल स्कोर क्या होता है. दरअसल सिबिल स्कोर तीन अंकों की एक ऐसी संख्या है जो किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है। ये तीन अंकों की संख्या को किसी व्यक्ति के भरोसे के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लोन कम्पनियां इन तीन अंकों के आधार पर यह तय कर पाती है कि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की किश्त चुकाने के लिए कितना भरोसा करने लायक है।
सिबिल स्कोर की रेंज 300 से लेकर 850 तक होती है।अलग अलग स्कोर का मतलब इस प्रकार होता है:- 580 से कम – बैड सिबिल स्कोर, 580 से 700 के बीच – फेयर सिबिल स्कोर, 700 से 800 के बीच – गुड सिबिल स्कोर, 800-850 के बीच – एक्सीलेंट सिबिल स्कोर।
क्या नेगेटिव बैलेंस सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है?
नहीं सिबिल स्कोर एक वित्तीय रेटिंग एजेंसी की द्वारा ट्रैक किया जाता है जिसमे व्यक्ति की लोन से जुडी क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड दर्ज होता है। सिबिल एजेंसियां बैंकों की खातों में रहने वाले नेगेटिव खातों को ट्रैक नहीं करती।
बैड क्रेडिट हिस्ट्री क्या होती है?
यह एक ऐसी क्रेडिट हिस्ट्री होती है जिसमे एक लोन लेने वाला व्यक्ति लगातार लिए गए लोन की किश्त चुकान एमे नाकामयाब रहता है. फाइनेंस कंपनियों के कई बार साम्पर्क करने के बाद भी वह लोन देय अमाउंट पेमेंट नहीं करता इस कारण सिबिल रिकॉर्ड मी उस व्यक्ति की बैड क्रेडिट हिस्ट्री दर्ज हो जाती है और आगे उसे लोन नहीं मिलता।
Last Updated on 1 year