loanpandit

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana A to Z Information 

pradhan mantri kisan samman nidhi yojana

Check Your Eligibility​

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है जो किसानों और उनके परिवार की वित्तीय सहायता करने में मदद करती है। PMKISAN के जरिये किसानों को एक अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसके द्वारा किसान उस मदद को अपने कृषि से जुड़े कार्यों और व्यक्तिगत कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकता है। 

    PM-Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत उन सभी किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है जिनके पास कृषि योग्य भूमि होती है। इस स्कीम में किसानों को 100% फंडिंग दी जाती है। स्कीम द्वारा आर्थिक मदद देने का उदेश्य है कि किसानों को उनकी अच्छी फसल और अच्छी उपज तैयार करने में किसी भी तरह की बाधा न आये और वह अतिरिक्त खर्चों का वहन कर सके। 

    किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है और PM KISAN Scheme के द्वारा सीधे किसानों के Bank Account में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाते है। 

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana Detail) 

    योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम
    योजना का स्वरूपकेंद्र सरकार की योजना
    मिनिस्ट्रीकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
    स्कीम का आरंभ1 दिसंबर 2018
    वेबसाइट लिंकhttps://pmkisan.gov.in/
    किसके लिए लाभकारीकिसानों के लिए
    योजना के लाभ1 साल में 2000 की 3 किश्त मिला कर सालाना 6000 का लाभ
    पैसे मिलने का माध्यमडायरेक्ट बैंक में ट्रान्सफर
    सहायता संपर्क011-24300606,155261
    ईमेल आईडीpmkisan-ict@gov।in or pmkisan-funds@gov।in

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-Eligibility

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PMKISAN) का लाभ वह सभी किसान उठा सकते है जिनके पास कृषि के लिए योग्य भूमि हो। इस योजना के तहत, वह सभी किसान जिनके पास केंद्रशासित प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड के अनुसार कृषि के लिए भूमि है उन्हें इसका लाभ मिलता है। योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को चुना गया है जिनमे पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। भूमि स्वामित्व प्रणाली के द्वारा उन सभी लाभार्थी किसानों की पहचान की जाती है जिनको पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा।

    PM-Kisan Samman Nidhi Documents Required 

    pradhan mantri kisan samman nidhi documents required

    1. पहचान पत्र (ID Proof)

    आधार कार्ड, आधार एनरोलमेंट स्लिप, वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस, NREGA कार्ड।

    2. श्रेणी प्रमाण पत्र (Category Certificate)

    जातिगत समुदाय श्रेणी की पहचान के लिए (SC/ST/OBC) जैसे प्रमाण पत्र।

    3. बैंक डिटेल (Bank Detail) 

    किसी भी बैंक की पासबुक जिसके Bank Account Number में योजना का पैसा आएगा। 

    4. कृषि भूमि के कागजात (Ownership Papers of agricultural Land)

    योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपनी कृषि भूमि के मालिकाना कागजातों को सबूत के लिए देना होगा इस जानकारी को सरकार के भूमि रिकॉर्ड से वेरीफाई किया जाएगा। 

    PMKISAN योजना का लाभ कौन नहीं ले सकता

    pradhan mantri kisan samman nidhi का लाभ कई किसान वर्गों को इसलिए नहीं मिलता क्योंकि ऐसे व्यक्ति या किसान जिनकी आय बहुत अच्छी है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते नीचे कुछ ऐसी ही श्रेणी की लिस्ट मौजूद है। 

    1. किसी सरकारी या संस्थागत जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति  
    2. किसी संवैधानिक पद पर रह चुके या कार्यरत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को 
    3. ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य वर्तमान और पूर्व में मंत्री, राज्य मंत्री, नगर निगमों के मेयर, राज्य सभा या लोकसभा, राज्य विधान सभाओं-परिषदों या जिला पंचायतों के अध्यक्ष के पद पर कार्य आकर चूका हो या कार्यरत हो। 
    4. ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अंतर्गत सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारी हो इसके अलावा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ऑटोनोमस इंस्टिट्यूशन या फिर लोकल बॉडीज में कर्मचारी हो या रह चूका हो। 
    5. ऐसा परिवार जिनका कोई सदस्य जो कि सेवानिवृत्त होने के बाद 10000 रूपये से ज्यादा की मासिक पेंशन प्राप्त कर रहा हो इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी  सेवानिवृत्त पेंशनभोगी शामिल है। 
    6. ऐसा व्यक्ति या उसके परिवार का कोई सदस्य जो सालाना Income Tax भरता हो 
    7. ऐसे व्यक्ति या उनके परिवार के ऐसे सदस्य जो डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर हो उनको भी (PMKISAN) योजना का लाभ नहीं मिल सकता।  

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (Benefits of PM KISAN)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM KISAN) के द्वारा किसानों को उनके कृषि कायों के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि दी जाती है इसमें किसानों को हर साल 3 किश्तों में कुल मिला कर 6000 रूपये दिए जाते है। किसानों को 3 किश्तें इस प्रकार से दी जाती है। 

    1. पहली किश्त – 2000 रूपये – April से July 

    2. दूसरी किश्त – 2000 रूपये – August से Number  

    3. तीसरी किश्त – 2000 रूपये – December से March 

    पीएम किसान पोर्टल (PM-Kisan Portal) से आधार कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें

    pradhan mantri kisan samman nidhi portal

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan scheme) का लाभ अगर किसान लेना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक (Aadhar Link With Bank) करना होगा। अगर किसान आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करता है तो वह इस सरकारी स्कीम के अन्दर अपने आप को रजिस्टर नहीं कर सकता। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे आपके बैंक खाते में मिलती है अगर बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया जाता तो Aadhar Database की जानकारी के बिना आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएँगे। 

    पीएम किसान योजना में आधार कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

    • Step-1: सबसे पहले PM-Kisan Portal पर जाए। 
    • Step-2: अब आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करते हुए “Farmer Corner” के सेक्शन पर जाकर क्लिक करना है। 
    • Step-3: अब आपको “Edit Aadhaar Failure Records” के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • Step-4: अब आपके सामने आधार की डिटेल्स को एडिट करने के लिए एक पेज खुलेगा इस पेज पर आपको आधार नंबर डालने का आप्शन मिलेगा वहां पर अपना आधार नंबर डालकर “Search” बटन पर क्लिक करें। 
    • Step-5: अब आपके सामने आपका “Dashboard” खुल जाएगा जहाँ पर किसान अपने Aadhaar Card को Bank Account से लिंक करके “Submit” पर क्लिक करेंगे। 

    PM-Kisan योजना के लिए e-KYC कैसे करें 

    PM-Kisan योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी e-KYC जरूर करवाए। ऐसा नहीं करने पर किसानों को मिलने वाली राशि उसके बैंक खाते में नहीं जाएगी। सरकार ने PM-Kisan Portal पर e-KYC करने के लिए विकल्प प्रदान किया है। किसान अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के द्वार  e-KYC कर सकते है। आपको ईकेवाईसी करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने चाहिए। 

    • Step-1 सबसे पहले पीएम किसान के पोर्टल पर जाये
    • Step-2 अब आप “Farmer Corner” के Section को ढूँढें और उसके बाद e-KYC के आप्शन पर क्लिक करें।
    • Step-3 अब अपना आधार नंबर डाल कर “Search” बटन पर क्लिक करें। 
    • Step-4 अब आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। 
    • Step-5 अब आपको अपना OTP Enter करना होगा उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
    • Step-6 जैसे ही आप सभी स्टेप पूरे कर लेंगे आपका e-KYC पूरा हो जाएगा। 

    पीएम-किसान सम्मान निधि क्रेडिट कार्ड के लाभ

    PM Kisan Credit Card

    पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ भी दिया गया है इस कार्ड के जरिये किसान अल्प अवधि के लिए लोन ले सकते है जिसपर उनको ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी नहीं देना पड़ता। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के निम्नलिखित विशेषताएं है।

    • बहुत ही कम Interest Rate पर लोन मिल जाता है। इंटरेस्ट रेट 2% से 4% प्रतिशत तक रहता है। 
    • 3 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी चीज को गिरवी रखे मिल जाता है। 
    • आपकी कृषि की फसल पर बीमा भी दिया जाता है।
    • लोन की किश्त और लोन पूरा चुकाने के लिए कई विकल्प प्रदान किये जाते है।

    Types of PM Kisan Application Process 

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप कई तरह से आवेदन कर सकते है। नीचे लिखें इन तरीकों के द्वारा आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है। 

    • स्कीम के लिए योग्य किसान PM-Kisan portal के द्वारा अपने आप ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको PM Kisan की वेबसाइट पर जाना होगा।
    • जो भी किसान इस स्कीम के लिए योग्य है वह अपने घर के नजदीकी Common Service Center (CSCs) पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • ग्रामीण पटवारी, राजस्व अधिकारी और नामित (designated) अधिकारी के पास जाकार किसान सम्मान निधि योजना के सभी दस्तावेज जमा करवा कर किसान इस योजना का लाभ ले सकता है।

    How to Fill PM kisan Application Form Online

    • Step-1 सबसे पहले पीएम किसान के पोर्टल पर जाये।
    • Step-2 अब New Farmer Registration Tab पर क्लिक करें।
    • Step-3 अब आप आधार नंबर और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी फॉर्म में भरें और OTP जनरेट करें।
    • Step-4 उसके बाद OTP को वेरीफाई करके Submit बटन पर क्लिक करें। 
    • Step-5 अब “Farmer Personal Detail” का एक फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा साथ ही जमीन की रजिस्ट्री के डाक्यूमेंट्स “Choose File” बटन पर क्लिक करके अपलोड कर दे और अंत में Save के बटन पर क्लिक करे।
    • Step-6 इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा आप साथ ही आप अपनी Farmer ID को Note कर ले। 
    • Step-7 आपकी PM kisan Application को Review किया जाएगा जिसके बाद आपको इस योजना का लाभ ।  

    PM KISAN STATUS: ONLINE CHECK

    PM KISAN STATUS: ONLINE CHECK

    जब आप पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अपने आवेदन को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे तब आपको अपने आवेदन की स्तिथि जानने के लिए “Application Status Check” करने की जरुरत पड़ेगी। आगे दिए गए Steps को फॉलो करके आप Status को Check कर सकते है। 

    • Step-1 एक बार फिर से किसान के पोर्टल पर जाये
    • Step-2 अब “Farmer Corner” की तरफ Scroll Down करके “Status of Self Registered/CSC Farmers” पर क्लिक करें
    • Step-3 अब Aadhaar Number और Captcha को भरकर Search बटन पर क्लिक करें।
    • Step-4 अगर आपका PM kisan Application Form अप्रूव हो जाएगा तो आपको अपने आवेदन की डिटेल आपके आधार नंबर और पर्सनल इनफार्मेशन के साथ दिखाई देगी। 

    PMKISAN Beneficiary Status Check Online

    • Step-1 पीएम किसान के पोर्टल पर जाये।
    • Step-2 अब “Farmer Corner” की तरफ Scroll Down करके “ Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
    • Step-3 अब जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपना Farmer ID को फिल करें।
    • Step-4 अब आप OTP Generate करे और OTP VERIFY करने के बाद आप Get Data के बटन पर क्लिक करें।
    • Step-5 अब आपके सामने आपकी पूरी  Beneficiary  Detail आ जाएगी जिसमे आप अपनी सभी Installment की जानकारी देख पाएँगे। 

    PM-Kisan Helpline Number

    Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का फॉर्म भरते समय या उसके बाद आपको योजना से जुडी कोई भी परेशानी आती है तो आप इसके लिए 011-24300606 / 155261 इन दोनों संपर्कों पर जानकारी ले सकते है। यहाँ पर आपको इस स्कीम से सम्बंधित हर समस्या का समाधान मिलेगा। 

    इन आर्टिकल्स को भी पढ़े

    Conclusion 

    Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana भारत सरकार द्वारा जारी एक ऐसी योजना है जिसमे किसानों को उनके व्यक्तिगत एवं कृषि से जुड़े खर्चों का बोझ कम करने के लिए आर्थिक सहायता देती है। PMKISAN योजना के द्वारा सालाना 6000 रूपये की सहायता राशि सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है। किसानों को pm-kisan samman nidhi का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है। इस सहायता राशि का उपयोग किसान अपने कृषि पर आये अतिरिक्त खर्चों पर व्यय कर सकता है।

    FAQ 

    Q.1 पीएम सम्मान निधि के पैसा कैसे चेक करें?

    पीएम सम्मान निधि का पैसा चेक करने के लिए आपको PM-KISAN YOJANA की Official Website पर जाकर Beneficiary Status Check के आप्शन पर जाना होगा और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी भरके आपके सामने आपकी किश्त से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।

    Q.2 मैं अपनी पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे चेक करूं?

    सबसे पहले KISAN SAMMAN NIDHI के Official Website पर जाए और वहां Scroll Dwon करके Beneficiary List के Tab पर क्लिक करें उसके बाद State, District, Village आदि की जानकारी भरकर Get Report के बटन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें।

    Q.3 पीएम किसान 14वीं  किस्त कब आएगी 2023?

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें हर तीन महीने में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आती है. इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त की बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन कुछ ख़बरों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त मई-अप्रैल के महीने में जारी हो सकती है। 

    Q.4 किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

    लाभार्थी अपने किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है. इसके लिए उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।  वेबसाइट पर जाकर आपको इसके लिए बेनेफिशरी स्टेटस का आप्शन चुनना होगा और वहां अपने मोबाइल नंबर से OTP जनरेट करके स्टेटस चेक करें। 
    Q.5  मैं पीएम किसान में अपना केवाईसी स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

    पीएम किसान पोर्टल पर अपना केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी सरकारी वेबसाइट पर ही जाना होगा. केवाईसी स्टेटस के लिए आपको पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. इन डिटेल्स को भरकर आप OTP VERIFY करें और केवाईसी स्टेटस की डिटेल प्राप्त करें।

    Last Updated on 1 year

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal