loanpandit

What is Kisan Vikas Patra: KVP Interest Rate, Eligibility & Apply Scheme

Kisan Vikas Patra

Check Your Eligibility​

    किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक Small Saving Certificate Scheme है जिसमे कोई भी व्यक्ति एक निश्चित समय के बाद अपने कुल निवेश का 2x Return पा सकता है। ये स्कीम भारत सरकार द्वारा जारी की गयी है। इस स्कीम को सबसे पहले 1 अप्रैल 1988 में पोस्ट ऑफिस के द्वारा लॉन्च किया गया था। 2011 में इस स्कीम को बंद कर दिया गया। उसके बाद 2014 में तत्कालीन सरकार के द्वारा इसे दोबारा से शुरू किया गया। इस सेविंग स्कीम में KVP INTEREST RATE ज्यादा होने के कारण यह एक लाभकारी विकल्प है।

    केवीपी इंटरेस्ट रेट (How much is the KVP Interest Rate?)

    Financial Year 2023-24 जिसकी शुरुआत 01.04.2023 से हुई उसके अनुसार Kisan Vikas Patra Saving Scheme में 7.5 % compounded interest annually दिया जा रहा है। हर वित्तीय वर्ष में इसकी वार्षिक ब्याज दर में परिवर्तन होता रहता है। पिछले कुछ वर्षों का KVP Interest Rate इस प्रकार है।

    Kisan Vikas Patra Scheme Interest Rate List 

    Year Interest Rate Maturity Tenure (in Month) 
    23-09-2014 to 31-03-20168.7%100 Month 
    01-04-2016 to 20-09-20167.8% 110 Month 
    01-10-2016 to 31-03-20177.7%112 Month 
    01-04-2017 to 30-06-20177.6%113 Month 
    01-07-2017 to 31-12-20177.5%115 Month 
    01-01-2018 to 30-09-20187.3% 118 Month 
    01-10-2018 to 30-06-20197.7% 112 Month 
    01-07-2019 to 31-03-20207,6%113 Month 
    01-04-2020 to 30-09-20226.9% 124 Month 
    01-10-2022 to 31-12-2022 7.0 %123 Month 
    01-01-2023 to 31-03-20237.2%120 Month 
    01-04-2023 to 30-06-2023 7.5%115 Month 

    Kisan Vikas Patra के फायदे

    Benefits of Kisan Vikas Patra

    1. ज्यादा ब्याज और निश्चित ब्याज (High & Fixed Interest Rate)

    KVP Saving Scheme के अंतर्गत आपको अन्य वित्तीय योजनाओं से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है। वर्तमान में इस बचत योजना का ब्याज दर 7.5 % सालाना है। इसके अलाव जिस रेट पर आपने यह बचत सर्टिफिकेट ख़रीदा उसी के अनुसार आपका इंटरेस्ट रेट इसमें फिक्स रहता है।

     2.कम निवेश (Low Investment)

    किसान विकास पत्र स्कीम में बहुत ही कम निवेश से पैसा जमा किया जा सकता है।इसमें 1000 रूपये से इन्वेस्ट किया जाता है जिसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है।

    3. मेचुरिटी से पहले निकासी (Withdrawal Before Maturity)

    किसान विकास पत्र स्कीम के तहत निवेश को Full Mature होने में 115 महीने लगते है लेकिन कोई भी व्यक्ति अपना निवेश किया हुआ पैसा कुछ विशेष परिस्थियों में  2.5 साल पूरे होने के बाद निकाल सकता है। ये विशेष परिस्तिथियाँ निम्नलिखित है।

    • यदि KVP Account Holder की मृत्यु हो जाती है
    • राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर 
    • अदालत के फैसले के बाद

    4. केवीपी का आसानी से ट्रांसफर (Easily Transfer KVP)

    किसान विकास पत्र स्कीम को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रान्सफर कर सकते है आवश्यकता पड़ने पर KVP ट्रान्सफर करने के लिए आप एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस या बैंक में स्कीम को ट्रान्सफर कर सकते है।

    5. 100% गारंटीड रिटर्न (100% Guaranteed Return)

    एक सरकारी स्कीम होने के कारण आपको इसमें आपको एक बार पैसा लगाने के बाद कोई भी वित्तीय चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Full KVP Mature होने पर आपको अपने निवेश के बदले में दोगुना लाभ जरूर मिलता है।

    6. सुरक्षित निवेश (Secure investment)

    किसान विकास सर्टिफिकेट वाली इस स्कीम में आप बिना किसी वित्तीय चिंता के अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। अन्य इन्वेस्टमेंट आप्शन में निवेश करते समय रिस्क फैक्टर बना रहता है लेकिन इसमें आपको पता रहता है कि एक निश्चित समय के बाद आपको रेतुर्न जरूर मिलेगा।

    7. मेचुरिटी अवधि (Maturity Period)

    इस बचत योजना में आप एक लम्बी अवधि के लिए निवेश कर सकते है। लम्बी अवधि होने के कारण इसमें आपको चक्रवत्ती ब्याज मिलता है और आपके निवेश किये हुए पैसे पर आपको अच्छा रेतुर्न मिलता है।

    8. कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल (Use as a Collateral for Loan)

    किसान विकास सर्टिफिकेट स्कीम का एक फायदा यह भी है कि अगर किसी को लोन की जरुरत है तो वह व्यक्ति KVS CERTIFICATE को लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थान इस बचत पत्र को Collateral के रूप में स्वीकार करते है।

    9. टैक्स के लाभ (Tax Benefit)

    आपने इस बचत योजना में जितना भी निवेश किया है उस निवेश के स्त्रोत पर TDS की कोई कटौती नहीं होती। इसका मतलब यह हुआ कि KVP Maturity पूरी हो जाने पर आपको अपने निवेश की पूरी राशि मिलती है।  

    10. योजना की दूर तक पहुँच (Maximum Accessibility)

    किसान विकास पत्र की स्कीम की पहुँच आसानी से पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दूर दराज के इलाकें तक होती है और इस स्कीम को में देश का हर एक नागरिक कहीं से भी निवेश कर सकता है।

    किसान विकास पत्र के लिए योग्यता-KVP Eligibility

    KVP Eligibility

    किसान विकास पत्र स्कीम का लाभ वर्तमान में कोई भी व्यक्ति ले सकता है. शुरूआती वर्षों में ये स्कीम केवल किसानों के लिए थी। नीचे बाते गया है कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

    • भारतीय नागरिक (Indian Citizen) 
    • एक अकेला व्यस्क (Single Adult)
    • 3 व्यस्क वाला जॉइंट अकाउंट (Joint account with 3 adults)
    • 10 वर्ष से अधिक आयु का एक अवयस्क अपने अभिभावक के सहयोग से (A minor Above 10 year old with the help of his/her guardian)
    • मानसिक रोगी अपने अभिभावक के सहयोग से (A unsound mind person with the help of his/her guardian)

    किसान विकास पत्र के लिए डॉक्यूमेंट – Document Required for KVP 

    KVP Documents
    • KVP Scheme Application Form 
    • Id proof -Aadhar Card, Voter ID Card,Passport 
    • Address – electricity , rashan card , bank passbook 
    • Birth Certificate- 10th, 12th Marksheet 

    How to Apply for Kisan Vikas Patra Saving Scheme: KVP Apply Steps

    Kisan Vikas Patra Saving Scheme
    • Step-1 किसान विकास पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट ऑफिस से ले
    • Step-2 अब अपने फॉर्म को पूरी तरह भर कर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करें।
    • Step-3 फॉर्म जमा करने के साथ-साथ आपको अपने KYC DOCUMENT जमा करने होंगे
    • Step-4 डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद आपका अकाउंट खुलेगा जिसमे पैसे जमा करवाएं
    • Step-5 पैसे जमा कराने के बाद आपको Kisan Vikas Certificate दे दिया जाएगा। 

    इन आर्टिकल्स को भी पढ़े।

    Conclusion

    किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छी स्कीम है जो कि वित्तीय निवेश में ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते और अच्छा रिटर्न भी पाना चाहते है। KVP INTEREST RATE ज्यादा होने के कारण लोग इस सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते है।

    FAQ 

    Q.1 किसान विकास पत्र कितने साल का होता है?

    किसान विकास पत्र एक ऐसी बचत योजना है जिसमे एक लम्बे समय तक के लिए पैसा निवेश किया जाता है। इस बचत योजना की अवधि 10 सालों तक रहती है और इसमें आपको 100 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी रहती है। इस योजना में में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपका पैसा आपको एक अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ दोगुना होकर वापस मिलता है।

    Q.2 किसान विकास पत्र कैसे प्राप्त करें?

    किसान विकास पत्र लेने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। वहां जाकर आपको अपने  KYC DOCUMENT भी जमा करने होंगे। डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा और आपके पैसे जमा कर दिए जाएंगे। इन सबके बाद आपको एक Kisan Vikas Certificate पोस्ट ऑफिस के द्वारा दे दिया जाएगा।

    Q.3 2023 में किसान विकास पत्र में कितना ब्याज मिल रहा है?

    किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जो कि सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है। पिछेले वित्तीय वर्ष में  इस बचत योजना का इंटरेस्ट रेट 7.2 प्रतिशत था इस साल किसान विकास पत्र बचत योजना में ब्याज की डर पिछले साल के मुकाबले बढ़ गयी है जिसमे इस साल अब 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

    Q.4 किसान विकास पत्र सुरक्षित है?

    किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा चालाई गयी एक बचत योजना है जिसमे आपका निवेश किया हुए पैसा एक निश्चित समयावधि के बाद दोगुना होकर वापस मिलता है। सरकारी स्कीम होनेके नाते यह एक सुरक्षित बचत योजना है जिसमे आपका पैसा लम्बे समय के लिए निवेश कर दिया जाता है। 10 साल की समयावधि पूरी करने के बाद आपको सारी रकम ब्याज के साथ वापर मिल जाती है।

    Q.5 किसान विकास पत्र के लिए कौन पात्र है?

    किसान विकास पत्र के लिए 18 वर्ष की आयु से अधिक कोई भी ब्यक्ति कर सकता है। इस बचत योजना मी आवेदन करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा। अगर 18 वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे को इस स्कीम में आवेदन करना है तो वह अपने माता पिता के आधार पर अपना अकाउंट खुलवा सकता है इसके आलावा इस बचत योजना में जॉइंट खता भी खला जाता है।

    Last Updated on 1 year

    Check Your Eligibility​

      Vishal Kumar

      Vishal is a content writer who writes articles on various topics and is currently working as a writer on loan, banking, and business related financial topics on LOANPANDIT website. Vishal works to explain financial concepts to the readers in a very simple way through his attractive and informative articles. Their goal is to empower people to make financial decisions.

      Latest News

      You cannot copy content of this page

      Take The First step Towards Your Goals: Apply for a Personal Loan

      ✅Minimum Documents    ✅No Collateral     ✅Instant Disbursal